रक्सौल।( vor desk )।तिरहुत नहर अंचल रक्सौल के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार का स्थानांतरण पटना हो गया है।उनके स्थान पर सिंचाई सृजन जल संसाधन विभाग मोतिहारी स्थित विभागीय मुख्य अभियंता ई. कुमार जयंत प्रसाद ने तिरहुत नहर प्रमंडल बेतिया के अधीक्षण अभियंता(तिरहुत नहर अंचल) ई.हरिकेश्वर राम को रक्सौल (तिरहुत अंचल) अधीक्षण अभियंता का अतिरिक्त प्रभार दिया है। नवपदस्थापित अधीक्षण अभियंता श्री राम के अच्छे व कर्मठ अधिकारी के रूप में ख्यातिलब्ध है।वे तिरहुत नहर प्रमंडल के उत्थान व उन्नयन के साथ ही मानसून सीजन में खरीफ फसलों के समयानुसार पटवन के लिए नहरों में जल निस्सरण के लिए कटिबद्ध है कि कैसे किसानों के खेतों को नियमित व आवश्यकता अनुसार पटवन की व्यस्था सुचारू हो सके।विभागीय सूत्रों का दावा है कि वे आगामी 10 जून को रक्सौल के अधीक्षण अभियंता का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करेंगे।इस आशय की पुष्टि करते हुए अधीक्षण अभियंता ई. हरिकेश्वर राम ने बताया कि बाढ़ प्रबंधन व जल निस्सरण के लिए वे लगातार प्रयासरत है और तिरहुत नहर तथा उसकी वितरणी में समयानुसार जल निस्सरण के साथ ही बाढ़ प्रबंधन के लिए नियमबद्धता के साथ कार्य करेंगे तथा कर्तव्यनिर्वहन के प्रति पूरी तरह सक्रिय रहते है।