रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल पीएचसी में ओपीडी शीघ्र चालू करें, ताकि,मरीजो को दिक्कत न हो।यदि आधारभूत संरचना में तत्काल कोई जरूरत हो तो रोगी कल्याण समिति से फंड ले कर उसे पूर्ण करे। ताकि,मरिजो को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।
उक्त बातें पूर्वी चंपारण जिला के सीवील सर्जन डॉ0 रिजवान अहमद बुधवार की शाम को कही।उन्होंने इससे पहले रक्सौल इंटिग्रेटड चेक पोस्ट पर पहुंच कर मेडिकल टीम के कार्यों का जायजा लिया।उन्होंने नेपाल से लौटने वाले भारतीय नागरिकों की आइसीपी के पर मेडिकल टीम द्वारा की जा रही स्क्रिनिंग कार्य का जायजा लिया।इस दौरान उन्हें पीएचसी प्रभारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा ने बताया कि बुधवार की शाम तक 1751 लोगों की स्क्रिनिंग की गई है।वहीं,वन्दे भारत मिशन के तहत करीब दस हजार लोग अब तक आ चुके हैं।उनकी स्क्रिनिंग हुई,लेकिन,अब तक एक भी कोविड मरीज नही मिला है।उन्होंने निर्देश दिया कि यह ध्यान रखा जाए कि नेपाल से लौटे भारतीय नागरिकों के स्क्रिनिंग में कोई परेशानी न हो।उन्हें इलाज की जरूरत हो तो अवश्य उपचार दे। ।उन्होंने मेडिकल टीम के पास उपलब्ध दवा व अन्य मेडिकल किट की भी जांच की।
इस दौरान डब्लू एचओ के एसएमओ डॉ सुभान अली,
केयर के जिला समन्वयक
अभय भगत,जिला लेखा पाल आसुतोष कुमार,
डॉ0 एसके सिंह,डॉ प्रभात कुमार,लैब टेकनिशियन दीप राज आदि उपस्थित थे।