रक्सौल।( vor desk )।1 जून को अनलॉक 1 शुरू होने के बाद रक्सौल से आनन्द विहार को खुलने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस के पहिये का ब्रेक भी खत्म हुआ।और सोमवार की सुबह 132 यात्रियों के साथ रक्सौल जंक्शन के प्लेटफॉर्म 1 से अपने नियत समय 8.30 बजे यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली को प्रस्थान की।स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने यात्रियों को हाथ हिला कर अभिवादन करते हुए मंगलमय यात्रा की शुभकामना के साथ रवाना किया।बिहार में शुरू हुए 24 ट्रेनों में सत्याग्रह एक्सप्रेस -05273 भी शामिल है।जिसका आंशिक परिचालन बहाल किया गया है।यह फिलहाल स्पेशल ट्रेन के रूप में प्रतिदिन चलेगी।
लॉक डाउन के कारण 68 दिनों बाद इस ट्रेन परिचालन के कारण रक्सौल स्टेशन फिर से गुलजार हुआ।सुबह पांच बजे से ही यात्रियो को स्टेशन पर इंट्री मिलनी शुरू हो गई।कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को रक्सौल स्टेशन पर इंट्री मिली।सभी यात्रियों की इंफ्रारेड थर्मल थर्मामीटर से टीम द्वारा स्क्रिनिंग की गई।मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्स लोड करने का सत्यापन हुआ।फिर,सोशल डिस्टेंस अनुपालन के साथ सभी को सुरक्षा घेरा में कतार बद्ध रूप में रेल सुरक्षा बल के देख रेख में इंट्री दी गई।यात्रियों ने मास्क भी पहन रखा था।सभी यात्रियों के लगेज को सैनिटाइज भी किया गया।
इस ट्रेन में सवार अधिकांश यात्री लॉक डाउन में फंसे हुए थे।तो,कई ने जरूरी कामों के लिए यात्रा शुरू की।सभी के चेहरे पर हर्ष के भाव थे।यात्रियो में बच्चे और महिलाएं भी शामिल थे।जिनके चेहरे पर खुशी जाहिर हो रही थी।
स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कुल 24 बोगी में यात्रियो ने यात्रा शुरू की।इसमे आठ एसी,दस स्लीपर,चार जनरल कोच और दो विकलांग व गार्ड बोगी थी।उन्होंने बताया कि 9 टिकट पर 20 यात्री आरक्षण काउंटर से तो बाकी ने ई टिकट ले रखा था।इसमे नेपाल के भी यात्री थे।रिजर्वेशन करा कर यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 132 थी।उन्होंने बताया कि इसमे सबसे ज्यादा 85 लोगों ने एसी कोच,32 स्लीपर कोच व 15 जनरल बोगी में सवार हुए।
बताया गया कि इसके अलावे करीब 35 लोगों ने यात्रा स्थगित कर दी।पहले दिन इस ट्रेन में यात्रियों की कमी रही, क्योंकि,इस ट्रेन से नेपाल के यात्री बड़ी संख्या में यात्रा करते हैं ।वही,कन्फर्म टिकट की अनिवार्यता व टिकट चेकिंग में कड़ाई का असर भी साफ दिखा।इस ट्रेन में गोरखपुर से पहले किसी स्टेशन पर उतरने की इजाजत नही थी।इसीलिए, उससे पहले किसी स्टेशन की टिकट नही कटी।
बताया गया कि यह ट्रेन रोज आनन्द विहार दिल्ली को जाएगी।जबकि, उधर से बुधवार को वापसी होगी।क्योंकि,सत्याग्रह की अन्य रैक रक्सौल में ही है।बताया गया कि अभी जो यात्री टिकट वापसी को पहुंच रहे हैं।उन्हें फूल रिफंड मिल रहा है।वहीं, वापसी यानी05274 के लिए वापसी टिकट 17 जून से मिलेगी।
इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार सिंह,डीसीआई बरुण कुमार सिंह, टीटीई राजेश कुमार टीटी, एरिया ऑफिसर एस के मल्लिक,जीआरपी के इंस्पेक्टर अच्छे लाल सिंह यादव, आरपीएफ के एस आई रितेश वर्मा सहित रेलवे के सभी कर्मी और अधिकारी उपस्थित थे।