रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल में कोरोना संकर्मीतो की संख्या 2 पहुंच गई है।शनिवार को कुल 12 रिपोर्ट आई,जिसमे एक युवक के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।बताया गया कि युवक उत्तराखंड के हल्द्वानी में मजदूरी करता था।वह सड़क मार्ग से अपने संगी साथियो के साथ रक्सौल आया था।जिसे रक्सौल के कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल में कोरेनटाइन किया गया था।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उक्त 40 वर्षीय युवक को उचित इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि हरियाणा के गुड़गांव से आये 35 वर्षीय युवक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उक्त केंद्र के लोगों की जांच हुई।जो उक्त संक्रमित के संपर्क में थे।इसी कड़ी में 12 लोगों की सेम्पलिंग की गई थी।जिसमे 11 लोग निगेटिव पाए गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि उक्त 40 वर्षीय युवक को स्वास्थ्य विभाग के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया था।जहां से उसे मोतिहारी भेज दिया गया।बताया गया कि उक्त युवक पलनवा थाना क्षेत्र का निवासी है।अच्छी बात यह रही कि दोनों कोरोना संक्रमित अपने गांव नही गए,बल्कि, सीधे कोरेनटाइन किये गए।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग सूत्रों ने बताया कि पश्चिम चंपारण में पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के सम्पर्क में रहे तीन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।वे रक्सौल प्रखण्ड के परसौना तपसी पँचायत के कोरेनटाइन सेंटर पर रह रहे थे।उन्हें होम कोरेंटाइन के निर्देश के मुक्त कर दिया गया है।
इधर,रामगढ़वा में भी एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है।( रिपोर्ट:लव कुमार )