रक्सौल।( vor desk)।भारत सरकार ने जहां एक जून से लॉक फ्री 1 शुरू करने की घोषणा की है।वहीं,नेपाल ने लॉकडाउन की अवधि आगामी 14 जून तक के लिए बढ़ा दी है।वहीं, भारत-नेपाल की सीमा भी 27 जून तक सील कर दी गई है।
काठमांडू के बलुआ टार स्थित प्रधानमंत्री आवास में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।प्रधानमंत्री केपी ओली के नेतृत्व में हुई बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विदेश से आये लोगों के व्यवस्थापन व कोरोना नियंत्रण के लिए आवश्यकता अनुसार नेपाल सेना का परिचालन किया जाएगा।
इधर,नेपाल में कोरोना संकर्मीतो की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।शनिवार तक 1401 कोरोना संकर्मीतो की पुष्टि हो चुकी है।जबकि, केवल पर्सा जिला में कोरोना संकर्मीतो की संख्या 105 पहुंच गई है।जिसमे पांच भारतीय शामिल हैं।लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या ने नेपाल के लिए चिंता की स्थिति पैदा कर दी है।