रक्सौल।( vor desk)।कोरोना रोक थाम को ले कर जारी लॉक डाउन व सीमा सील होने के कारण नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की वतन वापसी होने लगी है।वन्दे भारत मिशन के तहत बुधवार को तकरीबन 652 भारतीय नागरिक रकसौल आये।मंगलवार को करीब पांच सौ लोग वापस आये थे।
बताया गया कि बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दुतावास के अधिकारियों के देख रेख में भारतीय नागरिकों को बसों से आईसीपी लाया गया। नेपाल के वीरगंज आईसीपी गेट से नेपाल प्रशासन द्वारा भारतीय महावाणिज्यदूतावास में कोरोना में फंसे पंजीकृत भारतीय लोगों को रक्सौल आईसीपी पहुँचाया गया।
रक्सौल स्थित आईसीपी गेट पर आधार कार्ड व अन्य ब्यौरा लेने के बाद प्रवेश दिया गया।उसके बाद रक्सौल पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में डॉ मुराद आलम,फर्मासिष्ट अली इरफान,रियाजुल समेत यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार के नेतृत्व में स्क्रिनिंग की गई।फिर आवश्यक जांच के बाद उन्हें भोजन करा कर मोतिहारी भेजा गया।
बता दे कि मिशन के तहत 19 मई को 211 लोगों की वापसी हुई थी।इसके बाद 26 में से दूसरे चरण की शुरुवात का आज दूसरा दिन था।