रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल प्रखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद खलबली है।
उक्त 35 वर्षीय युवक पलनवा थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी है।जो हरियाणा के गुड़गांव से रक्सौल आया था।बताया गया है कि उसके साथ तीन अन्य लोग भी साथ थे।जो कोरेनटाइन किये गए थे।
सूत्रों ने बताया कि पहले उन्हें कैम्ब्रिज पब्लिक स्कुल में कोरेनटाइन किया गया।जब मेडिकल टीम ने जांच की,तो,उसमे लक्षण दिखे।फिर रक्सौल पीएचसी की मेडिकल टीम चारों को हेल्थ आइसोलेशन सेंटर लाई।जहां इनके साथ ही कुल छह लोगों की सेम्पलिंग की गई।
बताया गया कि सेमलपिंग के बाद कुल छह लोगों की जांच रिपोर्ट आई।जिसमें पांच लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई।जबकि, उक्त एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
उक्त 35 वर्षीय युवक के पॉजिटिव मिलने के बाद उसे इलाज के लिए रविवार की देर रात्रि मोतिहारी भेज दिया गया।
इधर,अन्य पांच लोगों को सोमवार को छोड़ने की तैयारी शुरू की गई,तो,उक्त युवक के ट्रैवल व कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री की जांच शुरू की गई।
बीडीओ कुमार प्रशांत के मुताबिक,प्रथमः जांच में आया है कि वह युवक हरियाणा के गुड़गांव से आया था।
बताया गया कि ट्रेन से वह मधुबनी उतरा। उसके बाद बस से मोतिहारी लाया गया। फिर दूसरे बस से 14 मई को रक्सौल पहुंचा। जिसे कैब्रिज स्कूल में उसे क्वरेन्टाइन किया गया था।बाद में उसे आइ के मॉडल स्कूल में बने हेल्थ आईशोलेसन सेंटर में रखा गया था। रिपोर्ट पॉजेटिव आने के बाद उसे एम्बुलेंस से मोतिहारी भेजा गया है।
संकेत मिले हैं कि उसने रक्सौल आने के बाद बजार का भी भ्रमण किया और ख़रीदगी की।रक्सौल पीएचसी में भी अपनी जांच हेतु गया था।यही नही मोतिहारी से आने के क्रम में कुछ लोग रामगढ़वा उतर गए।कुछ रक्सौल आये।अब उक्त युवक जिन लोगों के सम्पर्क में रहा,उसकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है।
यह पता लगाया जा रहा है कि उसे कोरोना ट्रेन में आते वक़्त हुई, या गुड़गांव से ही इस बीमारी से संक्रमित था।क्या यहां भी उसके संपर्क से कोरोना का संक्रमण हुआ?फिलवक्त, हेल्थ आइसोलेशन सेंटर के स्वास्थ्य कर्मियों समेत आम लोगों में भय व्याप्त है।लेकिन, स्वास्थ्य विभाग सूत्रों का दावा है कि उसके साथ आये जहां सभी की रिपोर्ट निगेटिव है।वहीं,उक्त युवक की स्थिति भी नॉर्मल है।जबकि, उक्त युवक की प्रथम रिपोर्ट पोजिटिब है।दूसरे रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।