Sunday, November 24

ईद का त्योहार: धार्मिक अथवा सार्वजनिक स्थल पर सामूहिक रूप से नही अदा की जाएगी नमाज,प्रशासन ने लगाई रोक!

रक्सौल।( vor desk )।इस बार ईद सोमवार यानी 25 मई को मनाया जा रहा है।लेकिन,वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की वजह इस बार ईद का त्योहार पर लोग सामूहिक रूप से नमाज अदा नहीं कर पाएंगे। लॉकडाउन के दौरान सभी तरह के सामूहिक आयोजनों पर सरकार ने पाबंदी लगा दी है। इसलिए ईद के मौके पर भी इस बार धार्मिक स्थल या अन्य स्थलों पर लोग सामूहिक रूप से नमाज अदा नहीं कर पाएंगे।

सरकार के निर्देशानुसार जिलाधिकारी कपिल शीर्षत अशोक ने सभी एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष को सभी धार्मिक स्थल बंद रखने एवं सभी तरह के सार्वजनिक धार्मिक आयोजनों पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पूरे देश में लगभग दो माह से लॉकडाउन जारी है। हालांकि लॉकडाउन-4 में कुछ छूट दी गई है लेकिन सार्वजनिक आयोजनों पर रोक जारी रखने का निर्णय लिया गया है।इसलिए ईद में मस्जिद अथवा सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक रूप से नवाज अदा नहीं किया जा सकेगा। वहीं रक्सौल प्रशासन ने भी ईद को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का निर्देश दिया है।सभी अधिकारियों को क्वारंटाइन कैंप सहित संवदेनशील, अतिसंवेदनशील स्थानों, मस्जिदों, ईदगाहों आदि पर कड़ी चौकसी रखने का निर्देश दिया है तथा वहां दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात करने को कहा है। कहा है कि मस्जिदों, ईदगाहों, सड़कों आदि पर भीड़ इकट्ठा नहीं होने देना है। विधि व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने कहा है कि किसी तरह के अफवाह पर पैनी नजर रखें तथा उस पर तुरंत कार्रवाई करें। असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी बिना देर किए कार्रवाई का निर्देश दिया। डीएम ने सोशल मीडिया पर नजर रखने को कहा तथा अफवाहों का अपने स्तर से तुरंत खंडन जारी करने को कहा है। असामाजिक तत्वों एवं सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया है। किसी तरह के विवाद अथवा तनाव पर तुरंत वरीय अधिकारियों को सूचित करने का भी निर्देश दिया है। डीएम ने अधिकारियों को आवश्यक सतर्कता बरतने को कहा है तथा आवश्यकतानुसार विधि सम्मत निरोधात्मक कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने ईद त्योहार की शुभकामना देते हुए लोगों से शांति पूर्वक ईद मनाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!