Sunday, November 24

चम्पारण रूट पर ट्रेन शुरू करने को ले कर सांसद डॉ0 जायसवाल ने जताया रेल मंत्री का आभार!

रक्सौल।( vor desk )।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ0 संजय जायसवाल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि रक्सौल सहित चंपारण से होते हुए ट्रेनों के रक्सौल, मोतिहारी, सुगौली एवं बेतिया में रुकने से यहां आने वाले एवं जाने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा। उक्त जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि सह शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि ट्रेनों की सूची जारी कर दिया गया है। उन्होंने डॉ0 जायसवाल एवं रेलमंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल मे भारतीय रेल अपने सेवा से हर भारतीय के चेहरों पर मुस्कान बिखेर रहा है।
भारतीय रेल ने 200 ट्रेन की घोषणा और लिस्ट जारी की है ।जो 01-06-2020 से देश के विभिन्न जगहों से चलने वाली है। उसकी ऑनलाईन टिकट बुकिंग www.irctc.co.in के वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। इस कड़ी में रक्सौल से एक जोड़ी सत्याग्रह एक्सप्रेस आनंद बिहार टर्मिनल तक जाएगी और वापसी में आनंद विहार टर्मिनल से रक्सौल तक अपने पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार आएगी।
इनके साथ ही इलाके के लोगो के लिए और ट्रेन की सौगात मिली है। जिनमे प्रमुख ट्रेनें है सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन मुज़फरपुर से भाया मोतिहारी सुगौली बेतिया होते हुए दिल्ली तक जाएगी और आएगी। चम्पारण सत्यग्रह एक्सप्रेस ट्रेन बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली तक जाएगी और वापस आएगी। ये सभी ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार चलेंगी। इन ट्रेनों के खुलने से इस क्षेत्र के फंसे सभी प्रवासियों को वापस चम्पारण आने में काफी सहूलियत होगी। इस खबर से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ रही है।भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री ई0 जितेंद्र कुमार, भाजपा जिला प्रवक्ता गुड्डू सिंह, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष प्रो0 मनीष दूबे ,सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय भगत, ई0 प्रवीर रंजन आदि ने रक्सौल सहित सुगौली रुट पर ट्रेनों के परिचालन शुरू होने से प्रसन्नता व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!