रक्सौल।( vor desk )।भारत-नेपाल सीमा पर नेपाल आर्म्ड फोर्स लगातार भारतीय नागरिकों के प्रति ‘आक्रमक’ भूमिका में दिख रही है।
इसी क्रम में पनटोका पँचायत से लगे नेपाल के पर्सा जिला के अलौ सीमा पर तैनात नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स ने भारतीय नागरिकों पर फायरिंग कर दी।घटना में पीड़ित भारतीय नागरिक घायल हुआ है।उसके कनपटी में गहरी चोट आई है।वहीं,झड़प में कुछ भारतीय नागरिकों के चोटिल होने की सूचना है।
बताया गया है कि पनटोका के सिवान टोला में दसगज्जा के पिलर को देख कर ही सीमा की पहचान सम्भव है।क्योंकि,यहां गावँ एक दूसरे से जुड़े हुए है ।आपसी रिश्तेदारी और रहन सहन भी एक जैसा है।
इसी क्रम में सिवान टोला स्थित अपने घर से रसोई गैस सिलेंडर ले कर गैस भराने जा रहे एक भारतीय नागरिक की उक्त जवानों ने जम कर पिटाई कर दी। जब इसकी सूचना गावँ में हुई, तो,विरोध शुरू हुआ।तब आर्म्ड फोर्स ने भारतीय नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार किया और डंडे चलाये।झड़प के बाद जवानों ने फायरिंग कर दी।और भाग निकले।
नेपाली सुरक्षाकर्मियों का कहना था कि भारतीय नागरिक नेपाली क्षेत्र में आवाजाही कर रहे थे।इसी बीच उन्हें चेतावनी दी गई।और रोका गया।
इधर,भारतीय नागरिकों का यह कहना था कि नेपाल आर्म्ड फोर्स बेबुनियाद आरोप लगा रही है।क्योंकि,भारतीय क्षेत्र में घुस कर जवानों ने ज्यादती की।आर्म्ड फोर्स ज्यादती करने लगी।तब ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया तो फोर्स ने फायरिंग कर दी।
इस बीच,नेपाल पुलिस के जवान भी बॉर्डर पर पहुंच गए।पर्सा जिला के डीएसपी गौतम थापा ने स्वीकार किया स्थिति नियंत्रण के लिए एक राउंड हवाई फायरिंग की गई।
फिलहाल,घटना की सूचना मिलते ही हरैया ओपी प्रभारी धुरुव नारायण सिंह समेत अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर उच्चाधिकारियों को सुचना दी।साथ ही आवश्यक पहल शुरू करते हुए समझाने बुझाने में जुट गए।फिलहाल,सीमा पर तनाव कायम है।वही,एसएसबी कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने जवानों को सतर्क कर दिया है।अधिकारी गण कैम्प किये हुए हैं।
बता दे कि दो दिन पहले सहदेवा और नेपाल के बलीरामपुर सीमा तथा गुरुवार की दोपहर नेपाल के बारा जिला के कबही गॉंठ -हनुमान नगर बॉर्डर पर नेपाल आर्म्ड फोर्स भारतीय नागरिकों के विरुद्ध आक्रमक भूमिका में आ गई।पूर्वी चंपारण के महूआवा थाना क्षेत्र के हनुमान नगर बॉर्डर में भी हवाई फायरिंग की गई।