रक्सौल।( vor desk )। समाज में कुछ लोग ही होते है जो अपने व्यक्तित्व एवम अपने स्वभाव से दूसरों को प्रेरित करते है। ऐसे ही थे राजा राम साह कॉलेज के प्रोफेसर देव नारायण प्रसाद। जो अपने निःस्वार्थ विचारों से हमेशा लोगों को प्रेरित करते रहते थे। साथ ही रक्सौल के शिक्षा जगत को उत्तरोत्तर विकास के लिए भी प्रयत्नशील रहते थे। इतिहास विषय के प्रोफेसर होने के साथ साथ उनकी सामाजिक कार्यों में हमेशा सक्रियता रहती थी।प्रो0 देव नारायण प्रसाद मून लाइट बोर्डिंग स्कूल के संचालक भी थे।उनके पुत्र सुमित कुमार के मुताबिक, विगत 3 मई को उनका ब्रेन हैमरेज होने की वजह से निधन हो गया ।लॉक डाउन के बीच इसकी सूचना के बाद शहर में शोक की लहर है।बता दे कि प्रो0 देवनारायण प्रसाद रक्सौल में बुधन साह डिग्री कॉलेज के संस्थापक रहे हैं।
इधर,उनके निधन पर प्रो0 वीरेंद्र कुमार पटेल,साहेब पटेल,रत्न लाल वर्णवाल,दीपक खेतान आदि ने शोक प्रकट किया है।