Saturday, November 23

कोटा से रक्सौल पहुंचा छात्रों का जत्था,रक्सौल प्रशासन के देख -रेख में मेडिकल जांच!

कोटा से छात्रों का जत्था पहुँचा रक्सौल, एसडीएम ने लिया जायजा

रक्सौल।( vor desk )।कोटा से छात्रों को लेकर चली स्पेशल ट्रेन सुबह पांच बजे बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर पहुँची। जहाँ डीएम कपिल शीर्षत अशोक व एसपी नबीन चन्द्र झा ने खुद आगवानी व मोनिटरिंग की।उन्होंने छात्रों को फूल दे कर स्वागत किया।अधिकारीगण ट्रेन पहुंचने पर तालियों से स्वागत करते दिखे।साथ ही नाश्ता का पैकेट दिया।बताया गया कि कुल 1265 छात्र पहुँचे जो चम्पारण व गोपालगंज के हैं।

सूत्रों ने बताया कि छात्रों का स्क्रीनिंग कर उनके बारे में जानकारी लेने के बाद छात्रों के समूह को संबंधित अनुमंडल में भेजा गया। इसी कड़ी में रक्सौल अनुमंडल में छात्रों को लेकर 1 बस पहुँची और बताया गया कि 2-3 बस आने वाली है। इस दौरान अनुमंडल परिसर में एसडीओ अमित कुमार के नेतृत्व में सभी छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत परिसर में बने सुरक्षा घेरा में उतारकर उनसे पूछताछ करने के बाद उन्हें क्वारेन्टीन सेंटर में रखने की प्रक्रिया शुरू की गई।

इस दौरान दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह व बीडीओ कुमार प्रशांत भी मौजूद रहे।

जानकारी के मुताबिक कोटा से आये छात्रों में रक्सौल अनुमंडल अंतर्गत रक्सौल बड़ा परेऊवा के अनवर आलम के पुत्र मो. उमर अनवर, मौजे के उमेश कुमार सर्राफ के पुत्र आयुष कुमार, नागा रोड के मोहन प्रसाद के पुत्र रितिक राज, तुमड़िया टोला के पवन कुमार के पुत्र प्रतीक सुमन व छोटा परेऊवा के हिब्दुल्लाह खान के पुत्र अमन खान, गाद बहुअरी के मतिउर्ररहमान के पुत्र मो. एकबाल, लौकरिया के शिव जी शर्मा के पुत्र संदीप कुमार, रामगढ़वा के गणेश लाल शर्मा के पुत्र आशु कुमार, आदापुर प्रखंड अंतर्गत लाला छपरा के सत्यदेव प्रसाद के पुत्र कन्हैया कुमार गुप्ता, हरपुर के सुरेश प्रसाद के पुत्र विशंत कुमार व छौड़ादानो अंतर्गत बुदवहा के रहीम अंसारी के पुत्र हसमुद्दीन अंसारी सहित रक्सौल अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों कई छात्र यहाँ पहुँचे हैं।

इन सबकी रक्सौल पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में स्क्रिनिंग व मेडिकल जांच की कार्रवाई पूरी की गई।इधर,घर वापसी की खुशी छात्रों के चेहरे पर साफ दिखी।वहीं,उनके परिजन उनसे मिलने के लिए आतुर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!