रक्सौल।(vor desk )।अंतराष्ट्रीय स्तर की आयोजित प्रतियोगिता में रक्सौल एस ए वी स्कूल की छात्रा रही मुस्कान गुप्ता ने परचम लहराया है और इस क्षेत्र समेत देश का नाम रौशन किया है।एमआईटी (MIT )अफ्रीका के द्वारा अंतराष्ट्रीय स्तर पर वर्तमान समस्या ‘कोविड 19 पर उड़ रहे अफवाह और उसके निदान’ के बिषय पर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी । इस ‘वर्चुअल हैंकाथॉन’ प्रतियोगिता में 100 देशो के 2350 प्रतियोगियों ने भाग लिया था । 29 अप्रैल को प्रथम चरण की प्रतियोगिता आयोजित हुई थी , फाईनल परीक्षा 1 से 3 मई को ऑनलाइन हुई थी ।इस प्रतियोगिता में फाइनल राउंड विजेता आई मुस्कान के टीम के प्रोजेक्ट का चयन हुआ है।मैसाच्युसेट्स इंस्च्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(एम आई टी अफ्रीका) के द्वारा इस प्रोजेक्ट को व्यवसायिक स्तर पर प्रयोग में लाया जायेगा।इससे कोविड 19 को ले कर फैल रहे गलत जानकारी पर नियंत्रण में मदद मिलेगी।
मूल रूप से पश्चिम चंपारण के सिकटा निवासी मुस्कान अभी द्वितीय वर्ष के अभियंत्रण की छात्रा है।जिसकी प्रारम्भिक शिक्षा रक्सौल के एस ए वी के छात्रा के रूप में रही है।उसकी चयन पर विद्यालय के प्रचार्य साईमन रैक्स ,तथा शिक्षक नितीश कुमार,आकाश कुमार,अभिषेक सिंह,सन्तोष कुमार तथा संतोष कुमार ने प्रसन्ता व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।उन्होंने हर्ष
व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता तत्कालिक समस्या के त्वरित समाधान के लिए होता है ।हमें गर्व है कि मुस्कान को सफलता मिली।प्रोजेक्ट का चयन हुआ।