बीरगंज।(vor desk )।बॉर्डर सील होने के कारण भारतीय नागरिकों की देश वापसी की मुश्किलें कम नही हो रही।
इसी कारण पिछले 21 दिनों से नेपाल के बीरगंज स्थित के ठाकुर राम बहुमुखी कैम्पस में बने क्वारेन्टाईन सेंटर में क्वरेंटाइन किये गए 36 भारतीय नागरिकों को मुक्त किये जाने के बाद भी उनकी वतन वापसी नही हो सकी।
मिली जानकारी के मुताबिक, बीरगंज (पर्सा) जिला प्रशासन तथा भारतीय अधिकारियों के आपसी समन्वय से इन्हें नेपाली रिश्तेदारों के घर जाने की अनुमति दी गई।
पर्सा जिला के सहायक जिलाधिकारी व प्रवक्ता ललित बस्नेत ने बताया कि जिनके परिजन नेपाल में मौजूद हैं,वैसे भारतीय नागरिकों को उन्हें रिश्तेदारों को जिम्मे लगाया गया।ताकि,बॉर्डर खुलने के बाद घर जा सके।
वहीं, पर्सा जिला की एसपी गंगा पंत ने बताया कि इन्होंने लॉकडाउन का उलंग्घन किया था। ये नेपाल के काठमांडू, पोखरा ,नारायघाट आदि स्थानों से आए थे।इन भारतीय मजदूरों को बीरगंज के क्वारेन्टाईन सेंटर में रखा गया था। जिन्हें भारतीय महावाणिज्यदूतावास के अधिकारी के सहयोग से उनके परिजनों के जिम्मे लगा दिया गया है।