बीरगंज।(Vor desk)।नेपाल में लॉक डाउन में भारतीय मजदूर त्रासदी के शिकार हो रहे हैं। काम धंधे बन्द होने व भुखमरी से जूझ रहे भारतीय मजदूर लगातार पलायन कर देश वापसी की कोशिशों में हैं।ताकि घर पहुंच कर चैन से रह सकें।लेकिन,उनकी मुसीबतें कम नही हो रही।
इसी क्रम में सीम सील होने व लॉकडाउन के बावजूद चोरी छिपे नेपाल से भारत आ रहे 21 भारतीय कामगारों को पर्सा पुलिस ने नियंत्रण में लिया है।
सभी भारत के पश्चिम बंगाल के हैं ।जो पैदल सीमा पार करने की कोशिश में थे।इन्हें बीरगंज महानगरपालिका अंतर्गत ड्राईपोर्ट परवानीपुर सड़क स्थित रामगढवा के खुशी पेट्रोल पम्प निकट मंगलवार को पुलिस ने नियंत्रण में लिया।
बताया गया कि सभी खेत व पगडंडी के रास्ते भारतीय सीमा तरफ आ रहे थे।स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने इन्हें नियंत्रण में लिया।इन्होंने बताया कि हम सभी सर्वोत्तम स्टील उद्योग में मजदुर है। भारत के पश्चिम बंगाल के ठेकेदार इन्ताजुल हक ने तीन माह पूर्व हमे इस फैक्ट्री में काम के लिए लाया था। लॉकडाउन के एक दिन पहले ठेकेदार पश्चिम बंगाल में अपने घर को चले गए।इसी कारण हम यहां फंस गए।फैक्ट्री मालिक हमें कोई सहायता नही दे रहा था। भुखमरी व पैसे खत्म होने के कारण हम मजबूरी में घर को निकल पड़े।इधर,पर्सा जिला के श्री पुर स्थित पुलिस कार्यालय के इंस्पेक्टर दीपक साह ने बताया कि इन्हें क्वरेंटाइन किया गया है।