मोतिहारी/रक्सौल।(vor desk )। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण एवं उक्त बीमारी से संभावित खतरे के मद्देनजर सम्पूर्ण बिहार में लॉक डाउन है। इस अवधि में पूर्वी चंपारण को ऑरेज जोन के श्रेणी में कर दिए जाने से एवं अपर मुख्य सचिव बिहार सरकार (पटना) के आदेश पत्रांक 298 के आदेशानुसार जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को 4 मई से लागू लॉक डाउन 0.3 के लिए निर्देशित किया है।इसमे कहा गया है कि समय सारणी के तहत खाद्यान्न, किराना, सब्जी, फल, दूध मांस मछली और दवा, हार्डवेयर ,टाइल्स ,सेनिटरी, भवन निर्माण की सामग्रियां, ट्रेक्टर पार्ट्स, मोटर साइकिल पार्ट्स ,साइकिल, मोबाइल की दुकान, ज्वेलरी, वर्तन ,कपड़ा, रेडीमेड, बिजली, किताब -स्टेशनरी तथा चश्मे की दुकान खोलने का निर्देश प्राप्त है।
उक्त निर्देश के आलोक में पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आंशिक संशोधन करते हुए कुछ आदेश दिया है। जिसमें प्रतिष्ठानों के खुलने के समय में कुछ फेर-बदल किया है। जिसके अनुसार पूर्वी चंपारण जिला के सभी मेडिकल स्टोर 24×7 की अवधि में खुले रहेंगे। जबकि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जी व फल मंडी सुबह 7 बजे से 5बजे तक दूध की दुकान सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक मांस एवं मछली की दुकान सबह 7 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक कपड़ा वर्तन ज्वेलरी सुबह 8 बजे से पूर्वाह्न 1 बजे तक किराना दुकान सुबह 7 बजे से अपराह्न 2 बजे तक हार्डवेयर भवन सामग्री टाइल्स सुबह 7 से पूर्वाह्न 11 बजे तक ट्रेक्टर मोटरसाइकिल साइकिल मोबाइल की दुकान सुबह 7 बजे से मध्य 12 बजे तक बिजली किताब एवं चश्मा की दुकान सुबह 7 बजे से 11 बजे पूर्वाह्न तक उपर्युक्त निर्देशो का पालन करते हुए समय सारणी के अनुसार दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराते हुए सभी अनुमंडल पदाधिकारी ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,नगर निकाय के सभी कार्यपालक पदाधिकारी ,प्रखण्ड विकास प्रखंड पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है ।
क्या है निर्देश:
दवा की दुकानें 24 × 7
दूध की दुकानें 6 बजे सुबह से 6 बजे अपराह्न
मांस व मछली 7 बजे सुबह से 11 बजे पूर्वाह्न
कपड़ा, रेडीमेड, ज्वेलरी व बर्तन 8 बजे सुबह से 1 बजे दिन तक
किराना 7 बजे सुबह से 2 बजे तक
सब्जी व फल 7 बजे सुबह से 5 बजे शाम तक
हार्डवेयर, सेनेटरी व भवन निर्माण 7 बजे सुबह से 11 बजे दिन तक
ट्रेक्टर पार्ट्स, बाइक, साइकिल व मोबाइल 7 बजे सुबह से 12 बजे दिन तक
बिजली, किताब, स्टेशनरी व चश्मा 7 बजे सुबह से 11 बजे दिन तक
कृषि से संबंधित प्रतिष्ठान 7 बजे सुबह से 12 बजे दिन तक
मिठाई व ब्रेकरी की दुकानें 2 बजे पूर्वाह्न से 6 बजे अपराह्न तक
अन्य उद्योग 8 बजे सुबह से 12 बजे दिन तक खुलेंगे।