रक्सौल।( vor desk )। अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग (बिहार ,पटना )के आदेशानुसार रक्सौल अनुमंडल अंतर्गत रक्सौल, रामगढ़वा ,आदापुर और छौड़ादानो के डाक घर को निर्देशित किया है कि जिन राशन कार्ड धारियों के पास बैंक खाता नही है,उनका खाता खोलना अविलम्ब सुनिश्चित करें।
इसको ले कर एक विभागीय पत्र दे कर डाक अधीक्षक को निदेश दिया गया है कि पंचायत स्तरीय इंडिया पोस्ट बैंक के माध्यम से राशन कार्डधारियों को खाता खोलना सुनिश्चित करें। क्योंकि, जिस राशन कार्डधारियों के पास खाता नही है अभी तक उनके खाते में पैसा नही जा सका है ।उल्लेखनीय है कि रक्सौल अनुमंडल अंतर्गत (नगर परिषद रक्सौल ),प्रखंड रक्सौल रामगढ़वा आदापुर एवं छौड़ादानो )में वैसे राशन कार्डधारी है जिनके पास आधार सीडेड बैंक खाता नही है जिसके लिए अनुमंडल अंतर्गत इंडिया पोस्ट के सभी शाखाओ में प्राथमिकता के आधार पर खाता खोला जाएगा। ताकि उन राशन कार्डधारियों के खाते में लॉक डाउन के क्रम में बिहार सरकार द्वारा घोषित 1000 रुपया भेजा जा सके।बता दे कि कोविड 19 के रोक थाम को ले कर लॉक डाउन लागू है।जिसको देखते हुए सरकार आपदा राहत के तौर पर उक्त रकम प्रेषित कर रही है।( रिपोर्ट:राकेश कुमार )