अगर नही हुआ पंचायत सेनिटाइज्ड तो बैठूंगा अनशन पर :सैफुल आजम
रक्सौल।( vor desk )। युवा राजद प्रखण्ड अध्यक्ष सैफुल आज़म के अगुवाई मे शुक्रवार को रक्सौल के हरदिया पँचायत के नौका टोला गांव मे कोरोना वायरस जैसे वैश्विक आपदा से बचाव के लिए ब्लीचिंग पावडर के छिड़काव व पंचायत को सेनिटाइज्ड के साथ राशन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर पंचायत मे जल्द से जल्द ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव व पंचायत को सेनिटाइज्ड नही कराया गया तो सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान मे रखते हुए आगामी 7 मई से सैफुल आज़म के द्वारा आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।वही सैफुल आज़म ने आरोप लगाया कि स्थानीय जन प्रतिनिधि व अधिकारी के मिली भगत से आपदा कोष मे आए राशि को बन्दरबाट करने की कोशिश किया जा रहा है। आपदा राहत के नाम पर सिर्फ कागजी घोड़ा दौडाया जा रहा है।
वही राजद प्रदेश महासचिव फखरुद्दीन आलम ने कहा कि रोजी-रोजगार के अभाव में प्रदेश कमाने गए लाखों मजदूर देश के विभिन्न शहरों में फंसे हुए है।लॉक डाउन के कारण उनके व उनके परिजनों के समक्ष भोजन की समस्या है,लेकिन केंद्र व राज्य सरकार अदूरदर्शी बनी हुई है।यही हाल रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के पंचायत क्षेत्रो का है।सरकारी निर्देश के बाद भी इस अनुमंडल क्षेत्र के किसी भी पंचायत में कोरोना महामारी से बचाव के लिए दवाओं का छिड़काव व पंचायत को सेनिटाइज्ड नही किया गया है।वही युवा राजद जिला महासचिव म0 कमरुद्दीन ने कहा कि गरीब व दिहाड़ी मजदूरों की स्थिति भी काफी भयावह हो गयी है।उनके समक्ष भुखमरी की समस्या उतपन्न हो गयी है।नियोजित शिक्षकों की स्थिति भी भयावह है ।गत 17 फरवरी से हड़ताल पर होने व सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति के कारण नियोजित शिक्षकों के समक्ष भी भूख व अभाव की स्थिति है।दुग्ध व कुक्कुट पालक किसानों की स्थिति भी चिंताजनक है। उपरोक्त तथ्यों पर विचार करते हुए रक्सौल अनुमंडल के सभी पंचायतों को सेनेटाइज्ड कराने,दिहाड़ी-गरीब व नियोजित शिक्षकों को भी तत्काल राहत पैकेज के साथ राशन मुहैया कराने की जरूरत है ।मौके पर दुर्गेश साह, सोनू कुमार साह,उमर अंसारी,इमरान अंसारी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
हालांकि,इस बाबत पूछे जाने पर बीडीओ कुमार प्रशांत व मुखिया शम्भू साह ने आरोप को पूर्णतयाः निराधार बताया है।बीडीओ का कहना था कि शिकायत मिली, तो ,जांच कर कार्रवाई की जाएगी।