रक्सौल।( vor desk )।कोरोना वायरस के रोक थाम को ले कर जारी लॉक डाउन के क्रम में रक्सौल की महिलाएँ भी जरूरतमंद लोगों को मदद करती दिख रही हैं।
इसी कड़ी में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की रक्सौल इकाई ने भी जरुरत मन्दों के सहयोग में अपने हाथ बढ़ाये हैं।
समिति की अध्यक्ष वीणा गोयल और सचिव सोनु काबरा ने बताया कि टीम ने दर्जनों लोगों को खधान्न आदि का वितरण किया है।
उन्होंने बताया कि एक पैकेट में पांच किलो चावल,पांच किलो आटा ,एक किलो नमक,एक किलो सरसो तेल, एक किलो चीनी समेत संतरा,गुड़ और सौ सौ रुपये वितरित की गई है।उन्होंने बताया कि यह क्रम जारी है।वास्तविक जरूरत मन्दों को चिन्हित कर उन्हें पैकेट दिए जा रहे हैं।
- जरूरतमंदों के बीच मदद
इधर,फाइट फ़ॉर हंगर के तहत हैप्पी गुप्ता ने अपने परिजनों अनिल कुमार,शोभा देवी ,स्वीटी कुमारी के साथ मिल कर राशन सामग्री की पैकेजिंग की।जिसे एनसीसी टीम के सहयोग से जरूरतमंदों के बीच वितरित किया गया।हैप्पी गुप्ता ने बताया कि हमने लॉक डाउन में जरूरतमंदों के बीच घर घर जा कर उक्त सामग्री का वितरण किया गया।