रक्सौल।( vor desk )।पत्रकार तरुष कुमार ‘अंकित’ ने बिहार पुलिस को आवेदन दे कर कुछ लोगों द्वारा घर को हड़पने की साजिश के साथ ही जान से मारने की धमकी दिये जाने का आरोप लगाया है।रक्सौल के वार्ड संख्या 15 मौजे निवासी -स्व. अरुण कु. गुप्ता,स्व. गीता गुप्ता के पुत्र हैं।जो हिंदुस्थान समाचार बहुभाषी न्यूज़ एजेंसी अपने काम-काज के संदर्भ में ज्यादातर पटना या बाहर ही रहते हैं।उनका कहना है कि यहाँ मेरे परिवार में सिर्फ दो बड़ी बहनें रहती हैं।
जिससे मेरे पड़ोस में रह रहे कुछ लोगों द्वारा मेरी निवास को हड़पने एवं मुझे व मेरे परिवार को लगातार जान से मारने कि धमकी दी जा रही हैं। इसी क्रम में आज मेरे घर के मुख्य द्वार पर आकर मुझे मारने कि कोशिश की गयी।
जहाँ लोग पूरे देश में कोरोना महामारी कि दंश झेल रहें एवं लॉकडाउन में घर से बाहर न निकलने के निर्देश का पालन कर रहे हैं।वहीं इस तरह के वाक्ये से सनसनी है।
तरुष का कहना है कि सरकारी आदेश को दृष्टिगत करते हुए बिहार पुलिस हेल्पलाइन पर मेरी एवं मेरे परिवार के जान-माल कि रक्षार्थ में ऑनलाइन आवेदन दिया गया। जिसका बिहार पुलिस के द्वारा ततपरता दिखाते हुए मेरा शिकायत दर्ज कि गई एवं जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन मिला है।जिसका शिकायत नम्बर 202004300026 है।
उनका कहना है कि मुझे बिहार पुलिस के विधि-व्यवस्था एवं रक्षात्मक कार्यप्रणाली पर पूर्ण विश्वास है।
उन्होंने आवेदन में कहा है कि खुद व परिवार के किसी भी सदस्यों के साथ किसी भी अप्रिय घटना या मुझे किसी भी षड्यंत्र के द्वारा प्राणघात के लिए आवेदन में नामित लोग एवं उनके अज्ञात सहयोगी जिम्मेवार होंगे।