रक्सौल।( vor desk )।अनुमण्डल के दरपा थाना क्षेत्र से अपहृत एक 7 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर नगर मोतिहारी नगर थाना के आजाद नगर मानसपूरी मोहल्ले से सकुशल बरामद कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मुक्त कराया गया बालक रामनगर गाव का किशन कुमार है।जो सुभाष चन्द्र आर्य का पुत्र है। सुभाष चन्द्र नियोजित शिक्षक हैं , जिससे अपराधियो ने 10 लाख फिरौती की मांग की थी। अपहरणकर्ता में दो पुरुष व एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।एसपी नवीन चन्द्र झा ने पत्रकारों को बताया कि वह मोबाइल फोन भी बरामद कर ली गई है जिससे फिरौती माँगी गई थी। गिरफ्तार अपहरणकर्ता अजित कुमार अपहृत किशन का पड़ोसी है , वही दूसरा अपहरणकर्ता दिलीप कुमार अजित का मित्र है। वही मोतिहारी के आजाद नगर में महिला शीला देवी के संरक्ष्ण में बच्चे को रखा गया था। शीला का पति शहर में ही फल बेचता है। एसपी ने कहा है कि अजित ने साइकिल से ही फ्रूटी पिलाने के नाम पर उक्त बच्चे को फुसला कर मोतिहारी लाया। दोनो अपहर्ता इंटर के फाइनल ईयर का परीक्षा दे चुके हैं।पुलिस को पूछताछ में दोनों ने कहा कि पढ़ाई के लिये पैसा इकठ्ठा करने के लिये किशन का अपहरण किया था।ताकि,एडमिशन करा सके।
दो घण्टे में 10 लाख दे दो:
मंगलवार को अपहृत 7 वर्षीय छात्र किशन के अपहर्ताओं ने फोन कर फिरौती की रकम 2 घण्टे के अंदर पहुंचाने की बात कही। इस दौरान पैसा पहुचाने की जगह को बार-बार बदलने लगे। जिसकी जानकारी पुलिस की टेक्निकल सेल को मिल गई थी । इसी आधार पर अपहर्ता अमित और दिलीप गिरफ्तार किए गए । बताया गया है कि पहले फोन कर बलुआ नदी के पास बुलाया गया । वही कुछ ही देर में दोबारा कॉल कर हीरामणि आने को कहा गया। इसके बाद तकरीबन 2:00 बजे किशन के पिता को अपहरणकर्ताओं का फिर से कॉल आया और उसे पैसा लेकर सेनवरिया आने को कहा गया , इसके शीघ्र बाद अपहरणकर्ताओं ने कॉल कर इस डील को बुधवार के रोज करने का हुक्म सुना दिया।
:आपसी विवाद में अपहरण किये जाने की चर्चा
किशन अपहरण कांड के पीछे गाव का भी विवाद भी एक कारण बताया जा रहा है। पुलिस दोनों परिवारों के सम्बंध को खंगाल रही है। वही इस मामले में शामिल कुछ अन्य लोगो के बारे भी जानकारी जुटाई जा रही है।इसी क्रम में दो अन्य को हिरासत में ले कर जांच पड़ताल की जा रही है।
पुलिस की छापेमारी टीम में रक्सौल डीएसपी संजय झा छौड़ादानो सर्किल इंस्पेक्टर नित्यानंद चौहान , महुआवा थाना प्रभारी अनिल कुमार , राजेपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार , मुफस्सिल थाना प्रभारी अभिनव दुबे , छौड़ादानो थाना प्रभारी प्रभाकर पाठक , दरपा थाना प्रभारी अजीत कुमार , नित्यानंद कुमार टेक्निकल सेल के सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार , मनोज कुमार , सिपाही चिरंजीवी कुमार नित्यानंद दुबे आदि शामिल थे।