विधायक डॉ0 अजय सिंह के देख रेख में आदापुर प्रखण्ड के जरूरतमंदों के बीच घर घर पहुंचाया गया भोजन !
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल भाजपा विधायक डॉ0 अजय कुमार सिंह के देखरेख में भोजन वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया है।
वहीं,विधायक डॉ0 सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मास्क का वितरण किया और हमेशा मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंस को मेनटेन करने की अपील की।
मंगलवार को लॉक डाउन के बीच भाजपा की टीम ने आदापुर प्रखण्ड के श्यामपुर,कचुरवारी व बेलवा टोला समेत विभिन्न पंचायतो के ग्रामीणों में करीब 300 र्सव ज्यादा पैकेट बांटे।पैकेट में पूरी व सब्जी था।
बता दे कि इस तैयार भोजन के अलावे नगर परिषद के जरूरतमंदो के बीच राशन वितरण लगातार जारी है।
बताया गया कि विधायक प्रतिनिधि प्रो0 अवधेश कुमार सिंह के देख-रेख में आदापुर प्रखंड के महादलित बस्तियों सहित कई गांवों के जरूरतमंद परिवारों में उक्त तैयार ख़ाना का पैकेट वितरण किया गया।
बता दे कि डॉ0 सिंह ने अपने एक माह का 40 हजार रुपये वेतन राशि प्रधानमंत्री केयर फण्ड में प्रेषित किया था। वहीं सीएम के निर्देश पर 50 लाख का विधायक निधि भी दिया। जबकि,हाल ही में 11 हजार की राशि पुनः प्रेषित की है।
भोजन वितरण कार्यक्रम में आदापुर के मंडल अध्यक्ष सुभाष सिंह, जिलामंत्री शम्भू प्रसाद, रक्सौल नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ,पूर्व अध्यक्ष भैरव गुप्ता,महामंत्री कुंदन सिंह, नितेश पटेल, आईटी सेल के जिला संयोजक लालबाबू सिंह, महामंत्री राजेश प्रसाद, झुन्नू सिंह, प्रवीण सिंह, शिवजी सिंह व प्रवीण सिंह आदि शामिल थे।बताया गया कि यह भोजन का पैकेट बुधवार को भेलाही व गुरुवार को रक्सौल प्रखण्ड क्षेत्र में वितरित किया जाएगा।