150 बेड के आइसोलेशन सेंटर का एसडीओ ने किया निरीक्षण
रामगढ़वा।( vor desk )। कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा संचालित पंचायत स्तरीय आइसोलेशन सेंटर का जिला प्रशासन लगातार निरीक्षण कर लोगों को उत्साहवर्द्धन कर रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार व बीडीओ राकेश कुमार ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित रेशमा देवी कन्या उच्च विद्यालय में बने प्रखंड स्तरीय आइसोलेशन केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां रह रहे लोगों को कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए वहीं रहने का ही निर्देश दिया। बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी के रूप में हो गया है। इससे बचाव के लिए लोगों को शारीरिक दूरी का अनुपालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि भी इस काम में जिला,अनुमंडल, व प्रखंड प्रशासन का सहयोग करें ताकि वैश्विक महामारी का प्रभाव हमारे क्षेत्र में नहीं हो।उन्होंने बाहर से हाल- फिलहाल में गांव आने वाले लोगों को आइसोलेशन केंद्र में ही रखने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को भी जागरूक होकर बाहर से आ रहे लोगों को पंचायत स्तरीय आइसोलेशन सेंटर में रखने के लिए पहल करने की जरूरत है। अपने परिवार एवं समाज तथा गांव के कल्याण के लिए लोगों को भी पंचायत स्तरीय आइसोलेशन केंद्र में रुककर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने की आवश्यकता है।उनके साथ थानाध्यक्ष संजय पाठक नोडल पदाधिकारी सह पंचायत सचिव हरेंद्र राम ,अर्जुन राम समेत अन्य लोग उपस्थित थे।( रिपोर्ट:मेराज आलम लड्डू )