रक्सौल।( vor desk )।भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रधानमंत्री के केयर्स फंड में अपने कार्यकर्ताओं से 90 हज़ार की राशि भेजवाने का कार्य किया है। उक्त जानकारी मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रो0 मनीष दूबे ने बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानव जीवन की रक्षा को सर्वोपरि महत्व देकर भारत में लॉक डाउन का रास्ता अपनाया और जीवन क्षति को बचा लिया। प्रोफेसर दूबे ने कहा कि मानव जीवन अमूल्य है । कोरोना से संघर्ष में भारत के जनसामान्य में त्याग और सर्वोच्च मानववाद के अनुकरणीय आदर्श पेश किए जा रहे हैं ।लोकमंगल भारतीय संस्कृति का मूल लक्ष्य है ।प्रोफ़ेसर दूबे ने कहा कि महामारी से जूझते हुए केंद्र और राज्य अपना कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं ।इस कठिन समय में सभी देशों ने अपने अपने ढंग से प्रयास किए हैं लेकिन भारत के प्रयासों की प्रशंसा विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित विश्व की अनेक संस्थाओं ने की है। भारत विश्व में अग्रणी भूमिका निभाने का कार्य कर रहा है ।भारत ने दुनिया के तमाम देशों की भी चिंता की है। प्रो0 दूबे ने कहा कि बेशक तमाम विकसित देशों की तुलना में हम गरीब देश है लेकिन भारत के मन की आंतरिक समृद्धि दुनिया के सभी देशों से ज्यादा है और हमारे आर्थिक समृद्धि का स्रोत हमारी संस्कृति है। वर्तमान में देश को हमारे तन मन और धन तीनों की आवश्यकता है। मोर्चा कार्यकर्ता स्वयं तीनों दृष्टि से त्याग कर आज समाज में योगदान देने का कार्य कर रहे हैं ।मोर्चा के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री फंड में स्वयं योगदान करके अन्य लोगों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अभी केयर्स फंड में राशि भिजवाने का काम लगातार चल रहा है और आगे भी जारी रहेगा।