रक्सौल।( vor desk )।भाजपा विधायक डॉ0 अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को कोइरी टोला स्थित भाजपा कार्यालय में एक बैठक आयोजित हुई।बैठक में पार्टी स्तर पर जारी राहत कार्य की समीक्षा की गई।साथ ही आपदा भोजनालय की शुरूआत की गई।
विधायक डॉ0 सिंह ने बताया की भोजनालय में तैयार किये गए ताजा भोजन को पैकेट बन्द कर रक्सौल विधान सभा के रक्सौल व आदापुर प्रखण्ड में जरूरतमंदों के बीच भेजा जाएगा।इसके लिए वाहन सेवा भी चालू रहेगी।आदापुर व भेलाही में जरूरतमंदों की सूची तैयार की गई है।यदि कोई असहाय,बुजर्ग या गरीब लोग मिल जाएंगे,तो,सूची के अतिरिक्त उन्हें भी भोजन कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पैकेटबंद राहत सामग्री का वितरण भी जारी रहेगा।
बैठक में निर्णय हुआ कि मंगलवार को आदापुर ,बुधवार को भेलाही व गुरुवार को रक्सौल के गरीब लोगों के साथ महा दलित बस्तियों में भोजन वितरण होगा।साथ ही स्थानीय कार्यकर्ताओं के जरिये यह मदद कार्य जारी रहेगा।
बैठक में भाजपा के सांगठनिक जिला इकाई रक्सौल के जिलाध्यक्ष वरुण सिंह ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि कार्यकर्ता यह ध्यान रखें कि एक भी गरीब व असहाय लोग भूखे न सोने पाएं।
बैठक में रामयश सिंह,शिव पूजन प्रसाद,प्रो0 अवधेश कुमार सिंह,बबन सिंह,भैरव प्रसाद,विपिन मिश्र,कन्हैया सर्राफ,रामजी प्रसाद,राजू गुप्ता,लाल बाबू सिंह,नगर पार्षद रवि गुप्ता व कुंदन सिंह,सत्येंद्र सिंह,राजकुमार गुप्ता,कमलेश कुमार,अशोक सिंह,हिर्देश चौरसिया,राकेश कुशवाहा,जितेंद्र शर्मा,नितेश पटेल,वैदेही सिंह,शम्भू प्रसाद,राकेश सिंह,सुभाष चन्द्र सिंह,आदि मौजूद थे।