Saturday, November 23

युवा कांग्रेस ने अनर्व गोस्वामी के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करने के लिए रक्सौल थाना में दिया आवेदन!

रक्सौल।( vor desk )। शनिवार को रक्सौल युवा कांग्रेस के तत्वावधान में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रो.अखिलेश दयाल के नेतृत्व में एक न्यूज़ चैनल के संस्थापक व प्रबंध निर्देशक अनर्व गोस्वामी के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करने का आवेदन रक्सौल थाना प्रभारी अभय कुमार को दिया गया ।प्रदेश महासचिव ने कहा कि 21 अप्रैल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के उपर अर्णव गोस्वामी के द्वारा आपतिजनक बयान जो दिया गया है। रक्सौल युवा कांग्रेस ने गोस्वामी के उसके खिलाफ में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया गया है ।प्रदेश महासचिव ने कहा कि अनर्व गोस्वामी के द्वारा केवल अपने चैनल के टीआरपी बढ़ाने के लिए ऐसी ओछी बातो को रखा जा रहा है। भारत की सेवा में जिन्होंने अपनी पुरी जीवन समर्पित कर दिया 52 साल भारत में बिताया और अपने भारत-रत्न युवातुर्क पति राजीव गांधी सास इन्दिरा गाँधी को देशहित में गवाया।लेकिन, आज देश को खंडित करने वाले लोग वैसे परिवार पर ओछी टिप्पणी करते है।

रक्सौल विधान सभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी ने कहा कि त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया पर अर्नव गोस्वामी के द्वारा धार्मिक मतभेदों वाला बयां देना भारत की आधी आबादी को शर्मसार करने के बराबर हैं ।राजद के प्रदेश महासचिव फकरूदीन आलम ने कहा कि सर्वप्रथम ऐसी न्यूज़ चैनलो पर पुरी तरह बैन लगना चाहिए। साथ ही देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए ।उक्त प्रतिनिधि मंडल में नरेश रावत, ईश्वर चन्द्र प्रसाद, उपेन्द्र साह, प्रेम कुमार, अवधेश कुमार यादव, प्रेम कुमार, नफीस आलम, मुकेश कुमार यादव, सहित अनेको युवा उपस्थित थे ।( रिपोर्ट:गणेश शंकर/लव कुमार )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!