रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी व महागठबंधन के नेता रामबाबु यादव ने कहा कि आज जो कोरोना महामारी आई है इससे डरने की जरूरत नही है ,बल्कि,इससे सतर्क रहने की जरूरत है।मास्क लगाने ,हैंडवाश करने और सोशल डिस्टेंस मेनटेन करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि लॉक डाउन लागू कर दिया गया ।लेकिन,बिना तैयारी के लॉक डाउन से मध्यम वर्ग व गरीब तबके के लोग परेशान हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि एक माह के लॉक डाउन अवधि के बाद राशन वितरण की पहल हो रही है।राशन डीलरों व अधिकारियों को ध्यान रखना चाहिए कि राशन वितरण में भेद भाव व घटतौली नही हो।क्योंकि, यह आपदा के समय है।उन्होंने मांग किया कि सरकार को निगरानी तंत्र को मजबूत बनाने की जरूरत है।साथ ही फ्लाइंग स्क्वायड दल बने,जो,अचानक औचक निरीक्षण कर दोषियो पर कार्रवाई करे।
उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के उस दावे को गलत बताया जिसमे 85 प्रतिशत लोगों को राशन कार्ड व राशन मिलने का दावा किया गया।उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष व सांसद को खुद क्षेत्र में जा कर लोगों से मिलना चाहिए ,तभी हकीकत सामने आएगी।
उन्होंने कहा कि यहाँ भाजपा दिखावे के लिए राहत वितरण कार्य मे है।इससे समस्या का निजात नही होने वाला।क्योंकि,यहां मध्यम वर्ग को कोई मदद नही मिल रही।
उन्होंने रक्सौल व भेलाही के विभिन्न जगहों पर सफाईकर्मियों के बीच मास्क, सैनिटाइजर बितरण कार्य के बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही।