रक्सौल।( vor desk )।लॉक डाउन व बॉर्डर सील होने के बावजूद शराब की तस्करी जारी है।
इसी तस्करी की सूचना पर हरैया ओपी पुलिस ने रक्सौल नगर के वार्ड नंबर 7 में सीमा पर अवस्थित प्रेम नगर में छापेमारी कर 146 बोतल नेपाली शराब बरामद किया है।
बताया गया कि नो मेंस लैंड से लगा प्रेमनगर तस्करों के सेफ जोन बना हुआ है।सूचना मिली कि स्थानीय लोग इस धंधे को संरक्षण दे रहे हैं।जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की।इसकी पुष्टि हरैया थानाध्यक्ष ध्रुव नारायण प्रसाद सिंह ने की।
छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के अलावे सहायक अवर निरीक्षक डी एन सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस दौरान स्थानीय कन्हैया प्रसाद यादव व विजय गिरी के घर में रखे गए शराब की खेप को बरामद किया गया।जिसमे नेपाली शराब लीची व कस्तुरी ब्रांड के 300 एमएल की कुल 146 बोतल शराब बरामद हुई।इस दौरान धंधेबाज भाग निकलने में सफल रहे। इस मामले में आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल व छापेमारी शुरू कर दी गई है।
बता दे कि सोमवार को दरपा पुलिस ने एक शराब के धंधेबाज को एक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था।उसने स्वीकार किया वह शराब की होम डिलीवरी कर लौट रहा था।
(रिपोर्ट:गणेश शंकर )