रामगढ़वा।( vor desk )।लॉक डाउन के कारण जन्मदिन मनाने वाले बच्चे उदास नही हो ,इसके लिये पूर्वी चंपारण पुलिस केक ले कर उनके घर पहुच रही है।केक कटवा कर हैप्पी बर्थ डे बोल रही है!
इस तरह की पहल मोतिहारी के बाद रामगढ़वा में दिखी।रामगढ़वा थानाध्यक्ष संजय पाठक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा का निर्देश है कि बच्चों का मनोबल बढ़ाने का पुलिस प्रयास करे । लॉक डाउन का बच्चों की खुशियों पर प्रभाव नही पड़े इसको लेकर रामगढ़वा में भी अभियान शुरू किया गया है।
रामगढ़वा पुलिस ने एरिका का बर्थ डे मनाया।मुह मीठा करा कर बधाई दी।बता दे कि एरिका मूल रूप से हरसिद्धि की रहने वाली है जो लॉक डाउन लागू होने से दो दिन पूर्व अपने नाना उमेश सर्राफ के घर आई है । एरिका का प्रथम जन्मदिन है। उसके घर पुलिस की टीम पहुंचकर केक दिया तो उसे काफी खुशी हुई। उसने तो जन्मदिन पर केक का आश छोड़ ही दिया था। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के अतिरिक्त सुगौली के निवर्तमान इंस्पेक्टर किशोर यादव, अपर थानाध्यक्ष श्री राम राम,दारोगा अवॉर डेस्कशोक सिंह आदि पुलिस अधिकारी शामिल थे।( रिपोर्ट:गणेश शंकर/मेराज आलम बबलू )