- एसआरपी हॉस्पिटल के प्रांगण में यूनाइटेड बैंक के प्रबन्धक के माध्यम से प्रेषित हुई राशि
- हॉस्पिटल के फाउंडर रामाशीष प्रसाद के पौत्र व पौत्री हैं आकाश गुप्ता व अंशिका गुप्ता
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल के दो भाई बहनों ने पीएम केयर फंड में एक बड़ी राशि डोनेट किया है।
शहर के लक्ष्मीपुर स्थित एसआरपी मेमोरियल हॉस्पिटल के प्रांगण में दोनों भाई बहनों ने उक्त राशि एक बैंक के अधिकारी के माध्यम से राशि प्रेषित की।
दोनों होस्पिटल के फाउंडर रामाशीष प्रसाद के पौत्र व पौत्री हैं।पौत्र का नाम आकाश कुमार गुप्ता एवं पौत्री अंशिका कुमारी गुप्ता है।इनके द्वारा कोरोना पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक राजीव कुमार को 2 लाख 11 हजार 1 सौ 11 रुपया का चेक प्रदान किया गया है।
कोरोना वायरस संक्रमण को ले कर जागरूकता कार्यक्रम के बीच उक्त राशि प्रेषित की गई।मौके पर शहर के हनुमान इम्पेक्स के संचालक व हॉस्पिटल के फाउंडर रामाशीष प्रसाद ने अपील किया कि समाज के उधमी,व्यवसायी या अन्य सक्षम लोग पीएम कोष में अपना योगदान सुनिश्चित करें।,क्योंकि,यह वैश्विक आपदा की घड़ी है।कोरोना से जंग जितने के लिए सरकार को सहयोग देने की जरूरत है।इससे जरूरतमंदों का भला हो सकेगा।
वहीं ,हॉस्पिटल के डाइरेक्टर व प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ0 सुजीत कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हमें कोरोना से डरने की जरूरत नही है,बल्कि,लड़ने की जरूरत है।साथ ही जरूरत मन्दों को मदद भी करने की जरूरत है,ताकि,लॉक डाउन में कोई भूख से न मरे।यह हमारा मानवीय कर्तव्य है।
मौके पर डॉ. पी. सी. माँझी, डॉ. संजय मिश्रा, संजय कुमार गुप्ता, पवन कुशवाहा, प्रवीण कुमार, सोनू कुमार, रक्षा रेग्मी, मार्था गुरुंग, मारकुश गुरुंग, पीयूष कौशल व गीतांजली कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।