रक्सौल।( vor desk )।’कोविड -19 फैले ना,कोई भूखे सोए ना’ के नारे के साथ रक्सौल के वार्ड नं 24 में जागरूकता सह राहत वितरण कार्य शुरू किया गया है।वार्ड पार्षद पति सुरेश चौहान के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत जरूरत मंद लोगों तक राशन समाग्री ,मॉस्क, हैंड सेनेटाइजर का निरन्तर वितरण किया जा रहा है।वहीं,आरोग्य सेतु एप्स के महत्व व उपयोग बताने के साथ ही लॉक डाउन के अनुपालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया जा रहा है। जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत दो -दो व्यक्ति का पांच टीम बना कर जरूरतमंदों की मदद की जा रही हैं।
इस बाबत रक्सौल वार्ड नं 24 कोईरिया टोला की वार्ड पार्षद जयमंती देवी ने बताया कि यह अभियान लॉक डाउन अवधि तक निरन्तर जारी रहेगा।उन्होंने बताया कि सभी लोंगो को अपने दायित्वों के निर्वहन व धैर्य के साथ राष्ट्रीय एकता का परिचय देने का आह्वान किया गया है।
उन्होंने बताया कि अभियान डोर टू डोर चलाया जा रहा है।जिसमें जनसेवक टीम के तहत ब्रजभूषण कुमार यादव,
राकेश कुमार,मुन्ना कुमार,
मुन्ना कुशवाहा,दीपक श्रीवास्तव,सूरज चौहान,
गोपाल कुमार,अर्जुन कुमार,
कुमारी अनुष्का,अंकित कुमार आदि शामिल हैं।