रक्सौल।(vor desk)।घर से बाहर जो तुम निकल कर जाओगे….करोना को तुम साथ मे ले कर घर में आओगे!”जैसे गीत-संगीत के माध्यम से नटराज सेवा संगम के कलाकार जब लोगों को जागरूक करने निकले ,तो,लोगों ने खूब स्वागत किया।
कोरोना वायरस से बचाव को ले कर संस्था के नुक्कड़ नाटक को प्रेरणादायक बताते हुए नगर में खूब सराहा गया।
इस नुक्कड़ नाटक में कोरोना वायरस बने फिरोज अहमद के रूप को देख कर लोग विस्मित थे।कोरोना के भयानक रूप से लोग सिहरते दिखे।बच्चे तो डर कर घर मे लुकते छिपते रहे।
इस नुक्कड़ नाटक में दिखाया गया कि कोरोना वायरस ने एक व्यक्ति को जकड़ रखा है।कोरोना संक्रमित व्यक्ति का रोल पूरण प्रसाद पटेल ने किया।जिसे संक्रमण ने जकड़ रखा है।उन्हें सर्दी खांसी व गला सूखने जैसे लक्षण दिख रहे हैं।वह बचने का प्रयास कर रहे हैं।लेकिन,जकड़न बढ़ता जा रहा है।
इसी क्रम में यमराज बने संस्था के वरीय सदस्य व कलाकार मदन प्रसाद गुप्ता आते हैं।गदा लिए वे संक्रमित व्यक्ति के पीछे पीछे चल रहे हैं।यह सन्देश दे रहे हैं कि यदि लापरवाही हुई तो मौत तय है।
वे सन्देश में बताते हैं कि यदि आप घर से निकलेंगे ,तो,मौत के मुहं में जाएंगे।कोरोना जकड़ लेगा।
वे बताते हैं कि विश्व महामारी बने कोरोना संक्रमण से पूरी दुनियां जूझ रही है।यदि आप सचेत नही रहेंगे,तो,खतरे में पड़ जाएंगे।
यह जानलेवा बीमारी है।इससे बच कर रहिए।हैंडवाश करते रहिए।मास्क लगाइए।और घर से नही निकलिए।बच्चों को भी मत निकलने दीजिये।
जबकि,पूर्व नगर पार्षद ओम प्रकाश पांडे का कहना है कि इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है,ताकि, लोग कोरोना से सचेत रहें।लॉक डाउन का 3 मई तक शत प्रतिशत अनुपालन करें।
मौके पर नटराज सेवा संगम के नारायण प्रसाद, पेंटर पन्नालाल प्रसाद,मोहन भाई,बैजू जायसवाल,धीरज कुमार,दुर्गेश कुमार,कन्हैया कुमार, सूरज कुमार रौनियार,आलोक जायसवाल आदि लोगों से अपील कर रहे हैं कि केंद्र सरकार द्वारा आगामी 3 मई तक लागू लॉक डाउन का अनुपालन करें और घर मे रहें।
बता दे कि उत्तर बिहार की सबसे पुरानी संस्था नटराज सेवा संगम नृत्य गीत व नुक्कड़ नाटक व नाट्य प्रस्तुति के जरिये समय समय पर कुरीति व या अन्य समय सापेक्ष मामलों पर लोगों को जागरूक करती रही है।संस्था के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि इससे पहले भी संस्था द्वारा लोगों को हैंड वाश के प्रति जागरूक किया गया।साथ ही नगर के विभिन्न मोहल्लों को सेनेटाइज करने का अभियान भी चलाया गया।