रक्सौल।( vor desk )।लॉक डाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ने के कारण इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने सत्रीय कार्य (असाइनमेंट) जमा करने की ऑनलाइन व्यवस्था लागू की है।उक्त जानकारी देते हुए के सी टी सी कॉलेज अध्ययन केंद्र के समन्यवक प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि सत्रांत परीक्षा जून 2020 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरना होता है जो भरा जा रहा है जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल है।साथ ही संबंधित पत्रों के लिए सत्रीय कार्य जमा करना अनिवार्य होता है। वर्तमान परिस्थितियों में अध्ययन केंद्र पर व्यक्तिगत रूप से या डाक द्वारा सत्रीय कार्य जमा करना विद्यार्थियों के लिए संभव नहीं है। इसलिए विश्वविद्यालय ने अपने क्षेत्रीय केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन सत्रीय कार्य जमा कराने की व्यवस्था की है। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा से जुड़े हुए यानि के सी टी सी इग्नू अध्ययन केंद्र के विद्यार्थियों जिनका सत्रीय कार्य तैयार हो गया है वह अपने मोबाइल के कैम स्कैनर से सत्रीय कार्य के सभी पृष्ठों को स्कैन कर ले। प्रथम पृष्ठ पर विद्यार्थी का नाम, अनुक्रमांक, कार्यक्रम का नाम एवं कोड पत्र का नाम एवं कोड, अध्ययन केंद्र अथवा कार्यक्रम अध्ययन केंद्र का कोड सत्र, सत्रीय कार्य जमा देने की तिथि अंकित होना चाहिए। इसके बाद सत्रीय कार्य का प्रश्न पत्र हो एवं उसके बाद सत्रीय कार्य का उत्तर ।इन सभी का एक पीडीएफ तैयार कर लें एवं इग्नू क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा को ई मेल. [email protected] पर भेज दें।सत्रीय कार्य की हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लें। प्रो0 सिन्हा ने सभी छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वे इस नई व्यवस्था का लाभ उठावे एवं अपने मित्रों ,परिचितों को भी इससे अवगत करावे। साथ में उन्होंने सभी विद्यार्थियों से घर में रहने, सुरक्षित रहने एवं अध्ययन करते रहने की अपील की है।