रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल के युवा एक्टर शौर्य कुमार ने लॉक डाउन में कोरोना वॉरियर्स की हौसलाफजाई के लिए एक शार्ट फ़िल्म कोविड -19 बनाई है।उन्होंने इस वीडियो फ़िल्म के माध्यम से लोगों को जागरूक किया है कि कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन क्यों व कैसे जरूरी है।उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के लॉक डाउन -2 को सपोर्ट करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी को रोकने का सबसे कारगर व आखिरी उपाय यही है।इसीलिए हैंड वाश व फेस वॉश यूज करने के साथ ही सोशल डिस्टेंस मेनटेन करना जरूरी है।
इस शार्ट फ़िल्म कोविड-19 को खास तौर पर डॉक्टर,नर्सेज,पुलिस व सफाई कर्मियों का अभिनंदन किया गया है।
उन्होंने रक्सौल बॉर्डर पर कोरोना वॉरियर के रूप में किसी न किसी रूप में योगदान देने वाले 30 लोगों की अपील व उनके सन्देश भी दिए हैं।जिसमे प्रो0 डॉ0 अनिल सिन्हा,प्रो0 डॉ0 चंद्रमा सिंह,पत्रकार दीपक अग्निरथ,नगर पार्षद रवि गुप्ता,सोशल वर्कर भैरव गुप्ता,रणजीत सिंह,शिखा रंजन,राजीव जायसवाल,राजीव कुमार वर्मा,रवि मस्करा समेत कुल 30 नागरिकों के सन्देश को शामिल किया है।
विडिओ में भारत व दुनिया मे कोरोना की स्थिति और भारत मे लॉक डाउन के आवश्यकता को भी तथ्यात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया है।
र्य कुमार का कहना है कि वे इस वीडियो के माध्यम से कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने के साथ ही आम लोगों को जागरूक करना चाहते हैं।बता दे कि इससे पहले भी वे इस तरह के प्रेरणादायक विडिओ बना चुके हैं।यही नही वे दीपिका पादुकोण के फ़िल्म छपाक में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा चुके हैं।जबकि,भोजपुरी फ़िल्म राजवीर में भी एक्टिंग में हैं।