रक्सौल।(vor desk )।कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉक डाउन से उत्पन्न आर्थिक संकट के मद्देनजर बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रत्यय अमृत के निर्देशानुसार विद्युत आपूर्ति प्रमंडल रक्सौल अंतर्गत कार्यरत 200 मानव बलों, सफाई कर्मियों, सुरक्षाकेर्मियों व वाहन चालकों के बीच गुरुवार को राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी खासे ख्याल रखा गया।बता दें कि प्रमंडल अंतर्गत कार्यरत कर्मियों के बीच पूर्व में मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया जा चुका है. वहीं राहत सामग्री में चावल, दाल, नमक, चना, सोयाबीन के साथ -साथ सरसो तेल व मसाले भी दिया गया। इससे प्रत्येक परिवारों के लिए करीब 20 दिनों के राशन का प्रबंध विभाग द्वारा किया गया है।
इस बाबत रक्सौल प्रमंडल के कार्यपालक विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार सुमन ने बताया कि प्रमंडल अंतर्गत जितने भी कर्मी कार्यरत हैं, उनके परिजनों को खाने संबंधी किसी तरह की समस्या नहीं हो इसको ध्यान में रखकर विभाग द्वारा उक्त राहत सामग्री के पैकेट का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान रक्सौल सबडिवीजन में सत्तर पैकेट, ढाका सबडिवीजन में 70 पैकेट तथा घोड़ासहन सबडिविजन में 60 पैकेटों का वितरण हुआ।
मौके पर सहायक विद्युत अभियंता राजीव मिश्रा, चंदन कुमार, मधुकर वनमाली, कनीय अभियंता अरविंद कुमार, रंजीत कुमार, राहुल शर्मा, पंकज सुमन,आई टी प्रबंधक आशीष आनंद, मनोज कुमार, लेखा अधिकारी अनुज कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।