रक्सौल।( vor desk )। रामेश्वर लाल गोविंद प्रसाद मस्करा चेरिटेबल ट्रस्ट ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद संसदीय क्षेत्र के लाल गोला थाना के 4 मजदूरों को राशन देने का कार्य किया।ट्रस्ट के संचालक रवि मस्करा ने बताया की रक्सौल में रेलवे ढाला पर ओवर ब्रिज के कार्य में वे कारीगर यहाँ आये थे,लॉकडाउन लग गया तो कंस्ट्रक्शन कंपनी पैसा नहीं दे रही,जिससे उन्हें खाने की समस्या हो गई।उन्होंने अपने घर मुर्शिदाबाद फ़ोन किया एवं अपने कांग्रेस के एमपी अधीर रंजन चौधरी से मदद मांगी।एमपी ने अपने टीम के माध्यम से हमारी संस्था से संपर्क किया और हमलोगों ने उनके आश्रम रोड़ स्थित आवास पर जाकर उनको राशन मुहैया कराया,तथा सभी प्रकार से मदद का भरोसा दिलाया।उनमें अमीनुल इस्लाम, रबीउल हक़, मंजूर अली तथा चक्रधर सिंह कारीगर थे।
बधिर चाचा को पहुँचाया राशन
ट्रस्ट के माध्यम से ट्रस्ट के सदस्यों ने जरूरतमंदों के बीच राशन देने का कार्य निरन्तर जारी है।इसी क्रम में ट्रस्ट के सदस्य अर्जुन कुमार एवं मो अब्दुल हसन ने तुमरियाटोला के नेपाली स्टेशन के पास दरभंगा के लहेरियासराय के 2 बुजुर्गों को राशन देने का कार्य किया।ट्रस्ट के सदस्यों को जब पता हुआ की मिठाई बनाकर अपना गुजर बसर करने वाली वृध्द महिला जहरी देवी अपने कर्ण बधिर पति रामवृक्ष प्रसाद के साथ भूखे सो रही है तो सदस्यों ने जाकर महिला को राशन देने का कार्य किया।ट्रस्ट के संचालक श्री रवि मस्करा ने बताया कि ट्रस्ट के कई सदस्य अपना सहयोग कर सेवा कर रहे हैं।