Saturday, November 23

नेपाल में 27 अप्रैल तक लॉक डाउन,अनिश्चित काल के लिए सीमा सील!

  • नेपाल में 15 लोगों में कोविड 19 की पुष्टि,इसमे 4 जमाती शामिल,आने वाले दिनों में मरीजो के बढ़ने के संकेत !
  • खुली सीमा के रास्ते हो रही घुसपैठ से नेपाल में बढ़ा कोरोना का खतरा,बॉर्डर पर सुरक्षा सख्त

काठमांडू।(नेपाल)।( vor desk )।नेपाल ने भारत से लगने वाली अपनी सीमा को अनिश्चितकाल तक के लिए पूर्ण रूप से बन्द करने का फैसला किया है। नेपाल में रहे जमातियों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढने और उनके भारत में घुसने की कोशिश के मध्येनजर यह फैसला लिया गया है।

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में नेपाल भारत की सीमा को पूर्ण रूप से सील करने का फैसला लिया गया है। साथ ही नेपाल ने तीसरी बार अपने यहां लॉकडाउन की अवधि को 27 अप्रैल तक के लिए बढाने का भी फैसला किया है।

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज मस्जिद के तबलीगी जमात से जुड़े सैकड़ों भारतीय, पाकिस्तानी, बांग्लादेशी के नेपाल में होने और खुली सीमा का फायदा उठाते हुए उनके भारत में प्रवेश की संभावना को ध्यान में रखते हुए नेपाल सरकार ने यह फैसला किया है।

इसी तरह निजामुद्दीन के मरकज मस्जिद में सैकड़ों नेपाली मुसलमानों के भी होने तथा वहां पुलिस की दबिश के बाद उनके वहां से भागकर नेपाल में प्रवेश करने की घटना को भी ध्यान में रखते हुए नेपाल ने यह फैसला किया है।

रविवार को ही नेपाल में दिल्ली के मरकज मस्जिद से लौटे चार में से एक युवक में कोरोना पॉजिटिव मिला है जबकि दो जमाती चोरी छिपे नेपाल में प्रवेश करने की फिराक में गिरफ्तार हो चुके हैं। इससे पहले जमात से जुड़े तीन भारतीयों में कोरोना पॉजिटिव मिलने से नेपाल की चिंता बढ़ गई है।

नेपाल में अब तक 15 लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिला है जिनमें 4 जमाती हैं। एक महिला जो इनके संपर्क में आई उसमें भी कोरोना की पुष्टि हो गई है।( रिपोर्ट:काठमांडू से पंकज दास )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!