बीरगंज ।( vor desk )।बीरगंज कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट साबित हो रहा है। बीरगंज बॉर्डर पर एक चाय बेचने वाली महिला में कोरोना वायरस पीजिटिव की पुष्टि से हड़कंम्प मचा हुआ है। बताया गया है कि बीरगंज से नेपाल के पहाड़ी जिला कैलाली के लम्की गाँव पहुँची एक महिला में कोरोना पोजेटिव पाया गया है । लम्की चुहा नगरपालिका वडा नं. 1 भुरुवा की 65 वर्षीय वृद्धा में कोरोना पोजेटिव की पुष्टि हुई है । स्वाब संकलन करने वाले टीकापुर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी के अनुसार यह महिला कोरोना पोजेटिभ पाई गई है। सूत्रों ने बताया कि बीरगंज बॉर्डर पर सामान्य चाय की दुकान चलाने वाली इस महिला के साथ 17 लाेग 20 दिन पहले लमकी पहुँचे। नेपाल भारत सीमा से आने के कारण उनलाेगों को जनप्रतिनिधियाें ने क्वारेन्टाइन में रखा । इसके बाद पिछले सप्ताह काठमाडु से आए स्वास्थ्यकर्मीयों की टोली ने क्वारेन्टाइन में रहे 51 लाेगाें में से 44 का टेष्ट किया था । टेस्ट में नेगेटिभ दिखाई देने पर उन्हें 14 दिन के बाद क्वारेन्टाइन से निकाल दिया गया था ।जिसके बाद उक्त महिला अपने रिश्तेदार के यहाँ ठहरी थी । टेस्ट में नेगेटिव आने पर भी उनका स्वाब संकलन कर काठमाडु ले जाया गया था । काठमाडु में परीक्षण हाेने पर उक्त महिला का रिपाेर्ट पाेजेटिव आने के बाद उसे आइसाेलेशन में रखने की तैयारी की जा रही है ।इससे बीरगंज में भी हड़कंम्प मचा हुआ है।
बता दे कि बीरगंज के छपकैयाँ मस्जिद में पिछले बारह दिनों ठहरे तीन भारतीय जमातियों में भी कोरोना पोजिटिव की पुष्टि हुई है।लेकिन,महिला में भी पोजिटिब मिलने से यह साफ हुआ है कि बीरगंज कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुका है।आने दिनों में इसका विस्फोट सामने आ सकता है।केवल बीरगंज नारायणी होस्पिटल से प्रेषित करीब 31 जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।
Sar, maidam,
Raxaul me. BPL LAL PILA RASANDHARKOb ko kitna
Chawal .daal . Gehu. Free me milega, aur kam milega,
Ispe ek report banaye, plz