कुष्ठ रोगियों की बस्ती सुंदरपुर में याद किये गए लिटिल फ्लावर लेप्रोसी सेंटर के संस्थापक फादर कृश्ट दास !
रक्सौल।(vor desk) ।रक्सौल के सुंदरपुर स्थित लिटिल फ्लॉवर लेप्रोसी वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक फादर कृश्ट दास को जयंती पर याद किया गया।
रविवार को आयोजित एक सादे समारोह में उनके समाधि पर पुष्प अर्पण कर सुंदरपुर वासियो ने उन्हें याद किया।उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद करते हुए सभी की आंखे नम हो गई। गया।।इस दौरान संस्था के निदेशक कृष्णा प्रसाद यादव ने कहा कि वर्तमान युग मे वे प्रेरणा स्तोत्र हैं।कुष्ठ रोगियों के लिए वे मसीहा थे।मानव सेवा के लिए उन्होंने जीवन समर्पित कर दिया था।
वहीं,मोतीलाल साह ने कहा कि बाबा ने कुष्ठ रोग से न केवल मुक्ति दिलाने का काम किया।बल्कि,आत्म सम्मान व स्वाभिमान के साथ जीना सिखाया।कुष्ठ रोगी भीख मांगने की बजाए अपने पैरों पर खड़े हैं और आत्मसम्मान के साथ रोजी रोटी कमाते हैं। इस अवसर पर गोपाल कुमार,आशा देवी,मरियम दास,फूल कुमारी देवी,रूपम शुक्ला,साधु नारायण,लाल बाबू प्रसाद यादव,वीर बहादुर प्रसाद यादव,जगत बहादुर,विधा कुमारी,रामबहादुर ,राजेन्द्र प्रसाद, व सुंदरपुर कुष्ठ आश्रम के नागरिक, स्वास्थ्यकर्मी ,स्कूल के छात्र-छात्रा आदि मौजूद रहे।