रक्सौल।(vor desk )।देश मे कोरोना के ख़तरा को देखते हुए लॉक डाउन की घोषणा हो गई । इसी बीच घूम घूम कर मांग कर खाने वाले खनाबदोस लोगों की जिन्दगी भूख से लॉक डाउन हो गई। उनके सामने खाने की लाले पड़ गए। दो जून की रोटी के तरस रहे थे।
इस बीच बॉर्डर निरीक्षण जाने के दौरान हरैया ओपी के आगे एक बगीचे में प्लस्टिक तान कर रह रहे लोगो पर रक्सौल एसडीओ अमित कुमार की नजर पड़ी ।एसडीओ ने ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा। और खनाबदोस के पास पहुँच कर उनकी समस्या पूछी । सभी खनाबदोसो ने अन्न के अभाव में भूखा रहने की बात कही । ये बात सुनते ही एसडीओ ने गाड़ी से खाद्दान्न के पॉकेट निकाल कर करीब 50 परिवारों के बीच खाद्दान्न वितरण किया।
एसडीओ ने कहा लॉक डाउन में पुरे अनुमण्डल में कोई भूखा नही सोयेगा। इसके लिए पूरा अनुमण्डल प्रशासन अपने स्तर से लगाहुआ है। एसडीओ के साथ निर्वची पदाधिकारी संतोष कुमार और अन्य कर्मी शामिल थे।( रिपोर्ट -लव कुमार )