April 11, 2020April 11, 2020 by VorDesk बीरगंज स्थित नारायणी हॉस्पिटलरक्सौल।( vor desk)। नेपाल के बीरगंज में तीन भारतीय नागरिकों के कोरोना संक्रमित होने की आशंका को ले कर हड़कंम्प मच गया है।तीनो बीरगंज स्थित नारायणी हॉस्पिटल के आइसोलेशन में रखे गए हैं।तीनो भारतीय नागरिक मुस्लिम धर्म प्रचारक बताए गए हैं।जिसमे दो यूपी व एक दिल्ली का बताया गया है।हॉस्पिटल सूत्रों के मुताबिक, तीनों का स्वैब परीक्षण हेतु हेतौड़ा लैब भेजा गया था।जिसमे प्रथम जांच रिपोर्ट में कोरोना पोजिटिव होने की आशंका देखी गई।जिसको कन्फर्म करने के लिए हॉस्पिल ने पुनः इसकी जांच काठमांडू राष्ट्रीय प्रयोगशाला में स्वैब जांच के लिए प्रेषित किया है।जिसकी रिपोर्ट अभी नही आई है।इधर,सूत्रों ने दावा किया है कि तीनों के वितंडा के कारण हॉस्पिटल में अफरातफरी मची हुई है।उनके द्वारा रात भर नर्स व स्वास्थ्य कर्मियों को परेशान करने ,दुर्व्यवहार करने और आतंक मचाने के साथ उनमें रोग फैला देने की कथित धमकी के बाद हंगामा है। इस सूचना के बाद सूत्रों ने दावा किया कि कई सफाईकर्मी हॉस्पिटल की सफाई करने नही पहुँचे।वहीं, डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ टीम मुश्किलों में रहे।अनेको खौफ से ड्यूटी पर नही पहुँचे।सूत्रों व बीरगंज रेडियो से मिली जानकारी के मुताबिक,तीनो जगह जगह व स्वास्थ्य कर्मियों पर थूकते रहे।इसको ले कर बीरगंज पुलिस की टीम ने पीपीई ड्रेस पहन कर उन्हें नियंत्रित करने की कोशिश की और कारवाई की चेतावनी दी है।बताते हैं कि पिछले गुरुवार को 24 लोगों को हॉस्पिटल के आकस्मिक कक्ष में रखा गया था।जिसमे ये तीनो शामिल हैं ।जिनमे कोरोना से मिलते जुलते लक्षण देखे जाने के बाद कोविड-19 की जांच के लिए हेतौडा स्थित राजकीय जांच व प्रशिक्षण केंद्र में स्वैब जांच हेतु भेजा गया था।जिसमे शुक्रवार की शाम में तीन लोगों की फस्ट रिपोर्ट आई थी,जिसमे ,संक्रमण की आशंका दिखी।इसके बाद नारायणी हॉस्पिटल के मेडिकल बोर्ड ने पुनः इसकी जांच काठमांडू में कराने के लिए स्वैब को राष्ट्रीय प्रयोगशाला प्रेषित किया।हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मदन उपाध्याय ने बताया कि स्वैब काठमांडू के टेकु स्थित राष्ट्रीय प्रयोगशाला में भेजा गया है।रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।अभी तक रिपोर्ट के नही आने से कुछ भी कन्फर्म नही कहा जा सकता।बताया गया कि अब तक हॉस्पिटल द्वारा प्रेषित किये गए स्वैब के जांच की 60 रिपोर्ट आ गई है।जो निगेटिव है।लेकिन,34 रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।जिसकी रिपोर्ट आनी है।इन तीनो की रिपोर्ट भी इसमे शामिल है।जिसका इंतजार हो रहा है।बताया गया है कि पुलिस ने उक्त तीनो भारतीय को शुक्रवार की शाम में नियंत्रण में ले कर नारायणी होस्पिटल स्थित आइसोलेटेड वार्ड में ला कर रखा है।बताया गया कि तीनों मुस्लिम धर्म प्रचारक हैं।इस बाबत पर्सा जिला के सहायक जिलाधिकारी ललित बस्नेत ने बताया कि ये तीनो भारत से आये हैं।और छपकैया मस्जिद में रह रहे थे।पुलिस के मुताबिक,ये सभी भारत के उत्तरप्रदेश व दिल्ली के निवासी हैं।जो पिछले करीब दस दिनों से बीरगंज के छपकैया वार्ड 2 स्थित मस्जिद में ठहरे हुए थे।पुलिस ने उन्हें नियंत्रण में ले कर आइसोलेटेड वार्ड में रखा है।इधर,इस वाक्ये के बाद बीरगंज में भय का वातावरण है।वहीं,बीरगंज पुलिस ने इस मामले को ले कर बीरगंज के मुख्य पथ स्थित छपकैया मस्जिद समेत आस पास इलाके में अभियान चला कर कुल 26 लोगों को नियंत्रण में लिया।जिसमे दो भारतीय नागरिक,घुसुकपुर मस्जिद के प्रमुख व 23 जमाती बताए गए हैं।वीर्ता पुलिस चौकी इंचार्ज निर्मल परेरु ने बताया कि इन्हें बीरगंज के सिद्धार्थ माध्यमिक विद्यालय में क्वरेंटाइन किया है।साथ ही मेडिकल जांच की पहल की गई है।बता दे कि एसएसबी द्वारा नेपाल के रास्ते 40-50 कोरोना संक्रमितों के घुसपैठ की आशंका जताई गई है।जिसको ले कर इंडो नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट है।जिसको ले कर शनिवार की दोपहर पूर्वी चंपारण केे एसपी नवीन चन्द्र झा ने रक्सौल बॉर्डर का निरीक्षण भी किया।वहीं ,नेपाल में कुल संक्रमितों की संख्या 9 है।इस बीच पीएम केपी ओली व प्रदेश दो के मुख्यमंत्री लाल बाबू राउत ने बॉर्डर पर सुरक्षा तेज करने के निर्देश भी जारी किये हैं।