Friday, November 22

बुराई के प्रतीक रावण का पुतला दहन,आतिशबाजी और जय श्री राम के नारे से गुंजा पूजा पंडाल!

रक्सौल ।(vor desk )।शहर के कोईरिया टोला स्थित दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा विजया दशमी के अवसर पर बुराई पर अच्छाई की जीत को लेकर लगातार चौथे वर्ष दशानन रावण का पूतला दहन कोईरिया टोला के त्रिलोकी मंदिर के समीप किया गया।साथ ही लंका का दहन भी किया गया।रक्सौल नगर परिषद के सफाई निरीक्षक रामनरेश कुशवाहा के द्वारा रावण का पुतला दहन किया गया। कुछ ही मिनटों में रावण का पूतला आतिशबाजी के साथ जल गया।पूतला दहन कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में पुरूष- महिला व बच्चे मौजूद थे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद,जनता दल यू के जिलाध्यक्ष भुवन पटेल समेत एडीएम कुमार मंगलम , अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार झा,डीसीएलआर मनिष कुमार, सीओ सुनिल कुमार मल्ल,रक्सौल इंस्पेक्टर अजय कुमार थे।सभी ने एक स्वर से विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए असत्य पर सत्य व अधर्म पर धर्म के विजय के रूप में विजयादशमी मनाया जाता है।रावण बुराई का प्रतीक है।यह पुतला दहन रावण रूपी बुराई का है।उन्होंने अपील किया कि अपने अंदर की बुराईयो को मिटाए।आतंकवाद,सामाजिक कुरीतियों,नशा सेवन ,आलस्य,काम,क्रोध आदि के रूप के विधमान बुराई रूपी रावण को मिटाने की जरूरत है।हर ओर और और हमारे मन मे भी रावण मौजूद है।इसका अंत ही असली रावण का अंत होगा।।कार्यक्रम में स्थानीय पूजा समिति के संरक्षक व नगर परिषद के पूर्व उप सभापति ई0 जितेन्द्र कुमार ने मंच संचालन खुद संभाला।समिति अध्यक्ष अनीश कुमार कार्यक्रम का बागडोर थाम रखा था।मौके पर नगर परिषद के पूर्व सभापति ओम प्रकाश गुप्ता,सांसद प्रतिनिधि डॉ अनिल कुमार सिन्हा,राजकीशोर राय,जनता दल यू उपाध्यक्ष महम्मद एहेतशाम,महिला नेत्री सीता पांडे प्रो0 स्वयंभू शलभ समेत नगर पार्षद प्रेम चन्द्र कुशवाहा,रवि गुप्ता, गुड्डू सिंह,मनोज शर्मा, उदय सिंह,सुरेश चौहान,विपिन कुशवाहा,सुनील कुशवाहा सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। वहीं कार्यक्रम स्थल पर राम लक्ष्मण की झांकी बनायी गई थी। जिसकी कलाकृति राजा अमीन ने की थी। विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए उक्त स्थान पर जगह-जगह पर पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया था।इस मौके पर रावण का पुतला बनारस और मुजफ्फर पुर से आये कलाकारों के 11 सदस्यीय टीम द्वारा किया गया था।पुतला दहन से पहले रावण व राम सेनाओं के बीच घंटों युद्ध चला। उसके बाद राम ने रावण का वध किया। रावण की प्रतिमा 60 फीट उॅची बनायी गयी थी।पुतला दहन के दौरान घण्टे भर आतिशबाजी का दौर चला।इस अवसर पर मुजफ्फर पुर से आई कलाकार प्रिया राज ने जागरण कार्यक्रम की प्रस्तुति की।(रिपोर्ट:गणेश शंकर/लव कुमार/फ़ोटो: जय प्रकाश )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!