रक्सौल नगर परिषद के मॉस्कियूटो फॉगिंग से शहर में मच्छडों के प्रकोप से राहत!
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल नगर में कोरोना वायरस रोक थाम व मच्छडों के प्रकोप को ले कर नगर परिषद ने बुधवार को मॉस्कियूटो फॉगिंग कराई है।
शहर में इसको ले कर सकरात्मक प्रतिक्रिया आई है।जनता दल यू के नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार व भाजपा के व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष गणेश धनोठिया का कहना है कि फॉगिंग से मच्छड़ कम हुआ है।
वहीं,वार्ड 12 के नगर पार्षद रोहिणी शाह के पति बप्पी शाह का कहना है कि यह छिड़काव लगातार जारी रहेगा।
लेकिन सूत्रों का कहना है कि नगर परिषद के फॉगिंग की जो प्रक्रिया है।वह केवल खानापूर्ती की तरह है।
बताया गया कि वार्ड 6 व 12 से जुड़े बैंक रोड में ही फॉगिंग हुई।लेकिन,लोहापट्टी, ओल्ड आईओसी गेट रोड ,आकर्षण गली समेत विभिन्न गली मोहल्लों में फॉगिंग नही हुआ।यही नही नाले से कीचड़ निकाल कर सड़क पर रख दिया गया।नाले में ब्लीचिंग पाउडर या कोई कीटनाशक नही डाली गई।भारत विकास परिषद के सचिव उमेश सिकरिया का कहना है कि जब गली में छिड़काव नही होगा,तो,मच्छड़ काबू में कैसे आएंगे।उनकी शिकायत है कि घर मे मच्छडों की वजह से रहना मुश्किल है।वही,राजेश अग्रवाल,अमित कुमार,अवधेश कुमार आदि कहते हैं कि गुड नाइट जैसे मच्छड़ निरोधी उपकरण का प्रयोग करना पड़ता है।जिस पर बेवजह खर्च करना पड़ता है।
इसी तरह वार्ड पांच के कृष्णा साह व रामपुकार गुप्ता की शिकायत है कि वार्ड पांच में हमारे गली में छिड़काव या फॉगिंग नही हुई है।
उधर,voice of raxaul की खबर के बाद वार्ड 19 के महावीर नगर में छिड़काव हुआ।इसके लिए वहां के गौतम मिश्रा,राजा पांडे,पन्नालाल गुप्ता आदि ने आभार प्रकट किया है।लेकिन,राजेश कुमार की शिकायत है कि छिड़काव की खानापूर्ती की जा रही है।क्योंकि, ब्लीचिंग मिला कर छिड़काव हो रहा है।जब इस छिड़काव से मच्छड़ नही भाग रहे,तो,कोरोना कैसे भागेगा?दृश्य तो यह है कि नगर परिषद कर्मी भी लापरवाही बरत रहे हैं।वे खुद न सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं।न जिम्मेवारी से कर्तव्य निर्वहन!
हालांकि,इस बाबत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनन्द का कहना है कि सभी वार्डो में फॉगिंग के निर्देश दिए गए हैं।शिकायत मिली,तो,जांच कर कार्रवाई होगी।