Saturday, November 23

लॉक डाउन में रक्सौल स्टेशन को मिली उपलब्धि:स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह चुने गए कोरोना महा योद्धा!

कोरोना महा योद्धा बने रक्सौल के स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह

रक्सौल।( vor desk )। रक्सौल रेलवे के स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह को कोरोना का महायोद्धा चुना गया है।बताते चले कि स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने लॉक डाउन के अवधि में रक्सौल स्थित माल गोदाम में मालगाड़ियों का परिचालन करवाने में अपनी सराहनीय भूमिका निभाई है। लॉक डाउन के घोषणा के बाद सभी मेल एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ियों का परिचालन बंद करवा दिए गए और आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति हेतु माल गाड़ियों का परिचालन सरंक्षित तरीके से करवाते हुए माल गाड़ियों का परिचालन जारी कराए रखे गए। इसी दौरान रक्सौल माल गोदाम में 04 रैक तथा आईडीबीआर नेपाल में 40 रैक सामग्रियों का आगमन हुआ ।श्री सिंह ने उपरोक्त सभी रेकों का परिचालन संरक्षित तरीके से करवाते हुए ससमय अनलोडिंग करा कर वापस भेज दिया ।

यही नही श्री सिंह के द्वारा माल गोदाम के मजदूरों को कोरोना वायरस बचाव हेतु जागरूक करते हुए एक दूसरे से सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए अनलोडिंग का कार्य कराया।

उन्होंने मजदूरों को मास्क साबुन एवम पानी आदि की व्यवस्था कराई ।उन्होंने इसके अतिरिक्त प्रतिदिन आसपास के जरूरत मंदो लोगो के बीच गुड़- चूड़ा आदि खाने वाले और सामानों की भी वितरण करवाया ।

डीआरएम के साथ स्टेशन अधीक्षक

इस सराहनीय कार्य को देखकर समस्तीपुर के रेल मंडल प्रबंधक श्री अशोक माहेश्वरी ने स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह को कोरोना का महायोद्धा कहते हुए बधाई दी और इनके उज्जवल भविष्य का कामना की है।

साथ ही उन्हें कोरोना महा योद्धा घोषित करते हुए डीआरएम द्वारा प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया है।इधर,पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत रक्सौल रेलवे के स्टेशन अधीक्षक को यह उपाधि मिलने से रेल स्टाफ का मनोबल बढ़ा है।वहीं,उन्हें बधाई का तांता लग गया है।( रिपोर्ट:राकेश कुमार )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!