रक्सौल।(vor desk )।लॉक डाउन में भुखमरी के शिकार हो रहे बिहार के कुष्ठ रोगियों के परिवार की मदद के लिए अमेरिकी संस्था राइजिंग स्टार आउट रिच इंडिया आगे आई हैं।
रक्सौल के सुंदरपुर स्थित लिटिल फ्लावर लेप्रोसी वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से कोरोना महामारी के तहत पूरे देश मे लॉक होने होने के कारण कुष्ठ पीड़ित परिवारों के सामने भूख मरी की नौबत को दूर करने के लिए पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, सीतामढ़ी तथा मुजफ्फरपुर जिला स्थित 21 कुष्ठ आश्रमों मे सहायता दी जा रही है।
राईजिंग स्टार के डाइरेक्टर शुकु तप्पन ने बताया कि प्रति परिवार 5किलो चावल, 5किलो आटा, 1किलो दाल, 1लीटर तेल एवं 1साबुन निःशुल्क वितरण किया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में समाज से बहिष्कृत लोगों को मदद नही मिल पाती।ऐसे में उन्हें मदद करना हमारा दायित्व है।
इस बाबत लिटिल फ्लावर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने बताया कि चारों जिला मे कुष्ठ आश्रम के परिवारों कि संख्या 950 हैं।
इसी क्रम में मंगलवार को पश्चिम चम्पारण के भैरों गंज कुष्ठ आश्रम के 25 परिवारों तथा गौनाहा कुष्ठ आश्रम के 52 परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया गया ।
इस बाबत लिटिल फ्लावर लेप्रोसी सेंटर के डाइरेक्टर कृष्णा यादव ने बताया कि राहत सामग्री का वितरण स्वयंसेवक गोपाल कुमार राजेंद्र साह द्वारा किया जा रहा हैं।राहत सामग्री के पैकेजिंग के लिए रक्सौल में स्वयंसेवक दिन रात जूटे हुए हैं।जो सुंदरपुर के हैं ।उन्होंने बताया कि राइजिंग स्टार अमेरिका की संस्था है।जिसके भारत के इकाई के द्वारा सुंदरपुर में बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल का संचालन करती है।राहत सामग्री से कुष्ठ रोगियों को काफी सहयोग मिला है।उनके सामने लॉक डाउन में भुखमरी की नौबत थी।
बता दे कि वर्ष 1980 में इस सुंदरपुर कुष्ठ आश्रम की स्थापना ब्रदर कृश्ट दास ने की थी।तब से 50 हजार से ज्यादा कुष्ठ रोगी ठीक हो चुके हैं।फलवक्त इसकी देख रेख साध्वी कविता भटराई करती आ रही हैं ।