रक्सौल।( vor desk )।कोरोना वायरस रोक थाम के लिए लागू लॉक डाउन के बीच शहर के मुख्य पथ स्थित अरविन्द स्टोर परिसर में भारत विकास परिषद द्वारा 65 जरूरतमंद परिवारों के लोगों के बीच खाद्यान्न समाग्री का वितरण किया।अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार झा , प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार प्रशांत एवं नगर थानाध्यक्ष अभय सिंह की उपस्थिति में उक्त खाद्यान्न वितरित किया गया।
मौके पर परिषद के अध्यक्ष डा.आर.पी.सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर सरकारी लॉकडाउन को देखते हुए भारत विकास परिषद अनुमंडल के वैसे 65 परिवारों को चिन्हित कर राशन मुहैया करा रही है जिनकी आजीविका के साधन समाप्त होने एवं राशन कार्ड नहीं होने से उनकी स्थिति दयनीय हो गयी है । समूचा देश एक वायरस के चलते कर्फ्यू जैसे हालात में है तथा इनके जीविकोपार्जन के तमाम रास्ते बन्द है तथा उनके समक्ष भूखमरी की समस्या उठ खडी़ हुई है। वैसे में परिषद लॉकडाउन को सफल बनाने तथा जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए मदद के लिए आगे बढी़ है ।आज लॉकडाउन के 14वें दिन परिषद एक हफ्ते में तीसरी बार जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रही है । श्री सिंह ने यह बताया कि वितरित किये गये राशन पैकेट में चावल -5 -किलो , दाल-1किलो आलू-1-किलो , प्याज -1किलो , चूडा़ :-2किलो , गुड़ – लगभग 300 ग्राम एवं लाइफबॉय साबुन की टिकिया 1अदद है। जो परिषद के सदस्यों के आपसी सहयोग एवं उदारमना लोगों के सहयोग से सुनिश्चित हुआ है।
परिषद लॉकडाउन खुलने के बाद भी ऐसे गरीब , असहाय , निराश्रित एवं बेरोजगार परिवारों को चिन्हित कर राशन मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि परिषद का ऐसा मानना है कि हालात सामान्य होने में लम्बा समय लग सकता है। राशन संग्रह एवं पैकेजिंग में परिषद के महासचिव उमेश सिकारिया , सीताराम गोयल , नीतेश सिंह , प्रशान्त कुमार , विजय कुमाएर साह , मनोज सिंह , सुनील कुमार समेत कई सदस्यों का उल्लेखनीय योगदान रहा। इस मौके पर सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल, शिक्षाविद् विशम्भर गुप्ता , ध्रुव सर्राफ , केशव गोयल , विशेष सिकारिया , समेत परिषद के कई सदस्य उपस्थित रहे ।