रक्सौल।(vor desk )।पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सरहद पर भी दीप प्रज्वलित हुआ।एसएसबी जवानों ने यहां दीप जलाये।साथ ही देश की एकता व अखंडता की रक्षा व कोरोना के खात्मे के लिए संकल्प लिया।
बताया गया कि भारत -नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर पर एसएसबी 47 वीं बटालियन ने बटालियन हेड क्वार्टर के साथ ही सभी बॉर्डर आउट पोस्ट पर दीप जलाये।
यही नही एसएसबी जवानों की टोली अपने गश्ती एरिया में जहाँ मौजूद थी,वहां के बॉर्डर पिलर पर दीप जलाये।
यह सचमुच,अविष्मरणीय पल था जब देश की रक्षा के लिए सरहद पर तैनात एसएसबी के जवानों ने अपनी गश्ती कार्य के दौरान बॉर्डर पिलर पर दीप जलाये और संकल्प लिया।
एसएसबी के 47 वीं बटालियन के कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा के नेतृत्व में यह दीप प्रज्वलन कार्यक्रम हुआ।कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने इस मौके पर जवानों को सम्बोधन में कहा कि वैश्विक महामारी बने करोना से जंग में एसएसबी को अपने कर्तव्य व जिम्मेवारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करना है।उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में किसी जरूरतमंद या भूखों की मदद हो या बॉर्डर सील के दौरान सीमा की सुरक्षा,इसमे बढ़ चढ़ कर भूमिका निभानी है।