Sunday, September 22

मकान बनाने के लिए की गई बाउंड्री में गिरा साढ़,अब तक नही पहुच सके नगर परिषद कर्मी!

* रक्सौल।( vor desk )।लॉक डाउन में जब सभी घरों में लॉक हैं,वहीं,एक साढ़ शहर के वार्ड 23 में मकान बनाने के लिए बनाए गए नींव के लिए खड़ी की बाउंड्री में भरे कचरा युक्त जल में घुस गया।इसके बाद हड़कंम्प मच गया।क्योंकि,साढ़ जीवन और मौत से जूझता दिखा।लोगो को डर हो गया कि कहीं उसकी मौत हो गई,तो,रहना मुश्किल हो जाएगा।हालांकि, सूचना पर वहां जूटे लोग इस बात को ले कर परेशान दिखे कि उसे कैसे बचाया जाए।सुरक्षित निकाला जाए।लेकिन,अब तक तमाम कोशिशें व्यर्थ गई हैं। नगर परिषद कार्यालय के पीछे स्थित वार्ड 23 में हुए इस वाक्ये की सुचना नगर परिषद को दी गई है।पर अब तक कोई नही पहुचा है।मुहल्ले के ललन महतो,सुनील कुमार,नवासी साह, राजन कुमार ने बताया कि नींव उठाने के लिए की गई बाउंड्री में कचरा व पानी भर गया है।इसी में उक्त साढ़ घुस गया है।इसे निकालने के प्रयास सफल नही हो रहे।

वहीं,पत्रकार विपिन कुशवाहा ने बताया कि शहर ऐसे ही साढ़ से आतंकित रहता है।लेकिन,सड़क पर भोजन नही मिलने से आवारा पशु समेत साढ़ इधर उधर भटक रहे हैं।इसी में यह घटना हुई।सूचना देने के घण्टो बाद भी नगरपरिषद कर्मी नही पहुच सके हैं । इधर,नप कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनन्द और सफाई निरीक्षक रामनरेश कुशवाहा को दूरभाष पर सूचना दे दी गई है।जिसके बाद उन्होंने कर्मियों को निर्देशित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!