- लॉक डाउन के क्रम में चैती छठ की पूजा की घर घर हो रही तैयारी,खरना पूजा आज
- रक्सौल प्रशासन की चेतावनी ,लॉक डाउन के उलंग्घन पर होगी कार्रवाई
- बीरगंज प्रशासन ने भी सूर्य मन्दिर व घाट पर छठ पूजा पर लगाई रोक
रक्सौल।( vor desk )।कोरोना वायरस रोक थाम को ले कर लॉक डाउन के कारण लोग घरों से नही निकल रहे।वहीं,चैत्र नवरात्र में मठ मन्दिर सुने हैं।वहां भी पूजन दर्शन को श्रद्धालु नही पहुच रहे।बिहार में चैती छठ पर्व नदी किनारे बने पारंपरिक घाट पर ही मनाने की परंपरा रही है।लेकिन,लॉक डाउन को ले कर प्रशासन ने सार्वजनिक व सामूहिक पूजा पर रोक लगा रखी है।इस बीच ,रविवार को खरना पूजा की तैयारी हैं।वही,30 व 31 मार्च को छठ पूजा होनी है।लेकिन,रक्सौल प्रशासन ने माइकिंग कर अपील किया है कि घरों पर रहें।घर पर ही छठ पूजा करे।सोशल डिस्टेंस का पालन करें।चेतावनी दी गई है कि लॉक डाउन के उलंग्घन पर कार्रवाई की जायेगी।
बता दे कि इस छठ पर्व को ले कर भी श्रद्धालु नदी और तालाब के घाटों पर व्रती के साथ परिवार के लोग भी जमा होते हैं। जिसमे सोशल डिस्टेनसिंग को मेंटेन करना सम्भव नही हो सकता। इसको देखते हुए रक्सौल एसडीओ अमित कुमार ने कहा है कि छठ व्रतियों को छठ पूजा घर से ही करना है।वहीं, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनन्द ने भी इसके लिए निर्देशित किया है। वहीं,नगर पार्षद रवि गुप्ता व कुंदन सिंह ने भी श्रद्धालुओं से अपील किया कि घर पर ही छठ व्रत मनाएं।
इधर,बीरगंज प्रशासन ने भी छठ पूजा घर पर ही मनाने की अपील की है।प्रशासन ने एलान किया है कि सूर्य मंदिर व छठ घाटों पर।पूजा नही होगी।बीरगंज के मेयर विजय सरावगी ने अपील भी की है कि घर पर ही चैती छठ मनाएं।