Saturday, November 23

भाजपा के कद्दावर नेता व केंद्रीय मंत्री अनन्त कुमार का निधन,रक्सौल समेत देश मे शोक की लहर

दिल्ली/रक्सौल।(vor desk)।भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और केंद्रीय संसदीय कार्य व उवर्रक मंत्री अनंत कुमार ने अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। काफी समय से कैंसर से पीड़ित अनंत कुमार ने 59 साल की उम्र में कर्नाटक के बेंगलुरु में अंतिम सांस ली। वह केंद्र सरकार में संसदीय कार्यमंत्री के साथ बेंगलुरु साउथ से सांसद भी थे।

दरअसल अनंत कुमार काफी समय से कैंसर से ग्रसित थे। जिसके चलते वह पिछले कुछ समय से वेंटिलेटर पर थे। जिसके बाद आज यानि सोमवार को 1 बजकर 50 मिनट पर अंतिम सांस ली। अनंत कुमार के निधन के बाद पूरी भारतीय जनता पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है।

बताया जा रहा है कि उन्हें फेफड़ों का कैंसर था। उनका इलाज लंदन और न्यू यॉर्क में भी हुआ था। हालांकि कहीं से कोई फायदा नहीं मिलने के बाद से उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। आपको बता दें कि वह बेंगलूरु साउथ से लगातार 6 बार जीत हासिल करने वाले और दिग्गज नेताओं में शुमार थे। उनके पार्थिव शरीर को प्रात 9 बजे के बाद बेंगलुरु के नेशनल कॉलेज ग्राउंड पर रखा जाएगा, जहां पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे पाएंगे।

बीजेपी के इस कद्दावर नेता के निधन पर शोक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सहित सरकार और विपक्ष के तमाम राजनीतिक हस्तियों ने ट्वीट करके शोक प्रकट किया है।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनंत कुमार को श्रद्धांजलि देने बेंगलुरु जाएंगे। वह वहां अनंत कुमार के परिवार से भी मुलाकात करेंगे। उनके निधन पर कर्नाटक में तीन दिन का राष्‍ट्रीय शोक भी घोषित किया गया है। इसके अलावा दिल्‍ली में अनंत कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए सुबह 10 बजे विशेष कैबिनेट बैठक भी हो सकती है। साथ ही बेंगलुरु में उनके अंतिम संस्‍कार में गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे।

इधर,श्री कुमार के निधन से रक्सौल समेत क्षेत्र में शोक की लहर है।भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ0 संजय जायसवाल,स्थानीय विधायक डॉ0 अजय कुमार सिंह,एमएलसी बबलू गुप्ता ,विधायक रामचन्द्र साहनी, पूर्व मंत्री विजय गुप्ता समेत भाजपा वरीय नेता अर्जुन भारतीय,महेश अग्रवाल,प्रो0 अवधेश कुमार सिंह,शिव पूजन प्रसाद,प्रो0डॉ0 अनिल सिन्हा,राजकुमार गुप्ता,एमएलसी प्रतिनिधि कृष्ण कुमार गुप्ता,भैरव प्रसाद,रामजी प्रसाद, शम्भू चौरसिया,राजकिशोर राय उर्फ भगत जी,गुड्डू सिंह,मनोज शर्मा,मनीष दुबे,नगर पार्षद रवि गुप्ता,कुंदन सिंह,अरविंद सिंह,पूर्णिमा भारती, अशोक मधुकर,अजय पटेल,ओम ठाकुर,बबलू केशरीवाल,सामंत जोशी,समसुद्दीन ,राम शर्मा,आदि ने श्रद्धांजलि दी है।इस मौके पर भाजपा के सांगठनिक जिला रक्सौल इकाई के वाणिज्य प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने कहा कि नेपाल के भूकंप के समय केंद्रीय मंत्री अनन्त कुमार ने रक्सौल बॉर्डर पहुच कर नेपाली व सीमाई जनता को सम्बल देने के साथ आपदा की घड़ी में मानवता का परिचय दिया था।उन्होंने यहां के भूकम्प राहत शिविर की खुद मोनीटरिंग की थी।रक्सौल उन्हें कभी नही भूल पायेगा।(रिपोर्ट:दिल्ली से संजीव श्याम/रक्सौल से गणेश शंकर )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!